जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान कर नरेश सोनवा ने दिया मानवता का संदेश

संवाददाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
18 मई
निम्बाहेड़ा पीड़ित मानवता की सेवा के अनेक रूप हो सकते हैं। लेकिन जब बात रक्तदान की हो तो अन्न,वस्त्र,श्रम और आर्थिक दान उसके सामने तुच्छ नजर आने लगते हैं। रक्तदान से सरोकार रखने वाले महादानी जाती,धर्म और संप्रदाय के साथ अमीर-गरीब का भेद नहीं जानते हैं। क्योंकि किस समय किसका रक्त किसे चढ़ाया जा रहा हैं, यह कोई नहीं जानता। रक्त का कतरा-कतरा संजीवनी हैं। नरेश सोनवा ने बताया कि मैंने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर 23 वीं बार रक्तदान किया। प्रतापगढ़ छोटी सादड़ी उपखंड के गांव बम्बोरी निवासी सोनवाल ने बताया कि चित्तौड़गढ़ सांवरिया जी हास्पिटल में किसी अनजान व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता है सुचना समाजसेवी प्रहलाद जणवा ने दी। जणवा ने बताया कि अभी आपको सांवलिया जी हास्पिटल चित्तौड़गढ़ जाना पड़ेगा। जन्म दिवस के अवसर पर सेवा का ऐसा अवसर पाकर मैं खुश होकर अपने निजी साधन से सांवरिया जी हास्पिटल पहुंचा और खुशी खुशी रक्तदान करके आया।