जणवा समाज का 17 वां विशाल रक्तदान शिविर अमरपुरा में होगा
संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
22 जुलाई
उदयपुर, जणवा समाज विकास संस्थान युवा शक्ति कि मिटीग अमरपुरा में रखी गयी इस मिटींग में समाज द्वारा 17 वां रक्तदान का जिम्मा अमरपुरा ने लिया| अमरपुरा ग्राम वासियों की काफी समय से इच्छा थी कि उनके गांव में एक रक्तदान शिविर जैसा पुण्य कार्य आयोजित हो| सर्वसम्मति से 28 जुलाई रविवार के दिन रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए निर्णय लिया गया| रक्तदान शिविर की आयोजन हेतु प्रारंभ से अंत तक सभी व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की गई| इस रक्तदान शिविर में उदयपुर से सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम को निमंत्रण भेज दिया गया है और टीम रक्त संग्रह हेतु अमरपुरा आएगी| जणवा समाज में अधिकतर लोग कृषि करने वाले होते हुए भी रक्तदान के प्रति इतने जागरूक हैं और इस जागरूकता से अनेकों लोग प्रेरणा लेते हैं| और जणवा समाज प्रतिवर्ष अपने अलग-अलग गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन करता है जिसमें पहली बार रक्तदान करने वाले युवा रक्तदान करके स्वयं भी प्रेरित होते हैं और अन्य लोग भी इससे प्रेरित होते हैं, पीड़ित मानव सेवा के लिए यह पुण्य कार्य सभी द्वारा सराहा जाता है| युवा संगठन से हमेशा रक्त सेवा के प्रति समर्पित रहने वाले प्रहलाद जणवा, युवा अध्यक्ष मुकेश जणवा, अन्य रक्त वीर पुरण जणवा, जसवंत जणवा, भरत जणवा, विशाल जणवा, उदय लाल जणवा, राजमल कन्हेया लाल, संजय राधेश्याम सहित युवा शक्ति ओर समस्त ग्रामिण मोजुद रहे। और सभी ने इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए मिलकर योजना बनाई| समाज की युवा शक्ति और मुख्य कार्यकारिणी मिलकर यह शिविर करवाते है ओर समय समय पर जरूरत पड़ने पर अस्तपातालों में मरीजों को रक्त उपलब्द करवाते है जणवा समाज के प्रहलाद जणवा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन गांवों में शिविर हो चुका है महुडिया, गोठडा़, हड़मतिया जलोदा, करजू, भाणुजा, नवानिया बिलोदा, सालेडा़, मगलवाड़ चौराहा आदि।