खंबे के पास अचानक आग की लपटें निकलती देख मचा हड़कंप

संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
18 फरवरी
डूंगला उपखंड के ग्राम पंचायत अरनेड में भंवर लाल लौहार और नक्षत्र मल लौहार के खेत पर बिजली के खंबे के पास अचानक आग की लपटे निकलती देख मचा हड़कंप आस पास के खेतो में काम कर रहे और गांव से आए ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।बिजली की 11 केवी लाइन के नीचे काफी ज्यादा पेड़ और झाड़ियां होने से संभवतया स्पार्किंग के कारण आग लगने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा मिली।कृषक भंवर लाल लौहार ने बताया की आग हमारे खेत में खड़ी फसल के काफी करीब तक पहुंच गई। उस पल ऐसा लगा की आज वर्ष भर की मेहनत इस आग में नष्ट हो जाएगी।लगभग छ बीघा में जौ और गेहूं की फसल पककर तैयार है और पास में ही भाई नक्षत्र मल के अफीम फसल में काम चल रहा है।आज हवा के तेज चलने से आग काफी तेजी से आगे बड़ रही थी।अगर खेतों में आग पहुंच जाती तो उसे नियंत्रण करना आसान नहीं होता।ग्रामीणों की सूझबूझ और मेहनत के कारण आज बड़ा नुकसान होने से बच गया।ग्रामीणों से पानी डालकर आग पर काबू पाया साथ ही गांव से शंकर जनवा और श्याम लाल जनवा ने समय पर पानी के टैंकर लाकर सहयोग किया।कृषक भंवर लाल ने ग्रामीणों और ईश्वर का धन्यवाद किया जो आज उनकी फसल बच गई।