बस्सी कृषि मंडी में अव्यवस्थाओ को लेकर किसानों में आक्रोश लगाया जाम

बस्सी ।कृषि मंडी में अव्यवस्थाओं को लेकर आज किसानों का आक्रोश जवाब दे गया।बाकी सुविधाएं तो दूर की बात है मंडी में पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा। 

इससे  गुस्साए किसानों ने सब्जी मंडी के मुख्य द्वार पर लगाया ताला पानी की समस्या को लेकर किसानों ने लालसोट स्टेट हाईवे को दोनों तरफ से किया जाम ।
बताया कि मंडी परिसर में करीब आठ 10 दिन से नहीं आ रहा पीने योग्य पानी ।
इस दौरान मौके पर पहुंचे बस्सी थाना पुलिस काफी समझाइश के बाद रास्ता खुलवाया।
 यह घटना बस्सी नगर पालिका क्षेत्र के कृषि मंडी की है किसानों का कहना है कि मंडी में आडतीया दो रुपए प्रति कैरेट के हिसाब से हमारा चार्ज लेते हैं जबकि सारी मेहनत हम ही करते हैं दिन रात मेहनत करने के बावजूद भी हमारी सब्जियों का कोई भाव नहीं है इस दौरान किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है किसानों का कहना है कि सरकार इस ओर ध्यान दें मंडी के बाहर किसान अपने ट्रैक्टर में टमाटर लेकर खड़े हुए हैं जबकि सुबह से ही मंडी के आढ़तियों के द्वारा हमारी सब्जियां नहीं बिकी इस मामले को लेकर किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त हुआ।