शिव पब्लिक में नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन कक्षाएं कल गुरुवार से प्रारंभ

शिव पब्लिक में नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन कक्षाएं कल गुरुवार से प्रारंभ (संवाददाता - चेतन वर्मा)
दूनी। क्षेत्र के सरोली मोड़ स्थित शिव पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक निशुल्क ग्रीष्म कालीन कक्षाएं व नि:शुल्क वाहन व्यवस्था कल गुरुवार से प्रारंभ होने जा रही है। प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि शिव पब्लिक स्कूल सरोली मोड़ पर ही कोटा, शेखावाटी, जयपुर, गंगापुर सिटी के तर्ज पर ग्रीष्मकालीन कक्षाएं प्रारंभ की जा रही है, जो विद्यार्थी के समय सदुपयोग व सर्वश्रेष्ठ विषय विशेषज्ञों व प्रबंधन के साथ टोंक जिले के शैक्षिक स्तर को उच्च करने में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान साबित होगी। प्रबंधक निदेशक पवन माहेश्वरी ने बताया कि हमारे निदेशक शिव लाल चौधरी की सोच है कि टोंक जिले के विद्यार्थी नि:शुल्क अपनी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का सदुपयोग करें और अपना सर्वांगीण विकास कर टोंक जिले के शैक्षिक स्तर को उच्च करें। इसके लिए निशुल्क कक्षाओं में बेहतर विषय विशेषज्ञों के साथ नि:शुल्क वाहन व्यवस्था भी जिला मुख्यालय के साथ देवली, निवारिया, राजमहल, देवड़ावास, आंवा, घाड, चांदसिंहपुरा, नगर, दूनी, धुवा कला आदि कस्बों से रखी जा रही है। प्रवेश प्रभारी शंकर लाल बराला ने बताया कि विद्यालय व महाविद्यालय तथा शिव छात्रावास में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है सीमित सीटें होने से "पहले आओ पहले पाओ"की तर्ज पर प्रवेश दिया जा रहा है इसलिए अभिभावकों व विद्यार्थियों से अनुरोध है कि विद्यालय प्रबंधन विषय विशेषज्ञों से परिचय ,अनुशासन व सुविधाओं का अवलोकन कर अपने नौनिहालों का प्रवेश सुनिश्चित कर उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ाएं। परीक्षा प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से शिव पब्लिक स्कूल राजस्थान में परिणाम में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना चुका है। यहां पर समय-समय पर निदेशक सर द्वारा केरियर निर्माण से संबंधित मोटिवेशन, सेमिनार, प्रतिभा सम्मान समारोह, विजयोत्सव जैसे आयोजन किए जाते हैं जिससे प्रतिभाएं प्रोत्साहित होकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती रहे। प्रधानाध्यापक भंवर लाल गुर्जर ने बताया कि 23 जनवरी 2023 को आयोजित विजयोत्सव जिले का नहीं राजस्थान का सबसे बड़ा विजयोत्सव आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभाओं को मोटरसाइकिल, स्कूटी, लैपटॉप, टेबलेट, रेंजर साइकिल, ट्रॉफी, मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर तथा अभिभावकों व प्रतिभाओं को दूणजा माता तक घोड़े व रथ में बिठाकर विशाल विजय जुलूस निकालकर प्रोत्साहित किया गया। तथा निदेशक शिवजीलाल चौधरी ने विजयोत्सव में घोषणा की कि आगामी विजयोत्सव में 100% अंक लाने वाले राजस्थान टॉपर को स्विफ्ट कार दी जाएगी तथा 97% से अधिक पर मोटर साइकिल, स्कूटी व 95% से अधिक पर लैपटॉप तथा 5वीं व 8वी में A+ ग्रेड वाले विद्यार्थियों को रेंजर साइकिल देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। व्याख्याता ऋषिपाल गुर्जर ने बताया कि निदेशक सर का उद्देश्य धनार्जन ना होकर अच्छी शिक्षा व सुविधा देना है ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों को बाहर ना जाना पड़े राष्ट्रीय स्तर पर सरकार द्वारा प्रतिभा खोज परीक्षा में अध्ययनरत दसवीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल हो सकते है।उसी तर्ज पर आप ही के शहर टोंक में जानीमानी प्रसिद्ध शिव पब्लिक स्कूल प्रतिभा खोज परीक्षा 2023-24 का आयोजन 14 मई बताया करने जा रही हैं,जिसमे कक्षा 10वी के साथ- साथ 8वी कक्षा के विद्यार्थियों को भी शामिल किया जा रहा है। इस प्रतिभा खोज परीक्षा में टॉप 5 विद्यार्थियों को आकर्षक ईनाम देकर नवाजा जाएगा। इस परीक्षा कार्यक्रम का आयोजन परीक्षा केन्द्र भी शिव पब्लिक स्कूल में ही रखा जाएगा जो कि एक भव्य आयोजन होगा। इस प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम,द्वितीय, तृतीय,चर्तुथ स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को 5100, 3100,2100,1100 नगद पुरस्कार तथा 6 से 10 स्थान प्राप्त करता को शिक्षण शुल्क का 10% छात्रवृत्ति व 11वे 100वे स्थान प्राप्त करता है। उन विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क का 5% छात्रवृत्ति दी जाएगी।