राजस्थान गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र चित्तौड़गढ़ की नई बिल्डिंग बनने के बाद भी किराए की बिल्डिंग में लग रही हजारों की चपत
राजस्थान गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र चित्तौड़गढ़ की नई बिल्डिंग बनने के बाद भी किराए की बिल्डिंग में लग रही हजारों की चपत मिली जानकारी अनुसार पिछले कई वर्षों से होमगार्ड का यह विभाग किराए की बिल्डिंग में ही स्थापित है कई वर्षों तक यह कीर खेड़ा में शिफ्ट था वहां से कुछ वर्षों पूर्व यहां कुंभा नगर में शिफ्ट हुआ तत्पश्चात नगर परिषद द्वारा सरकार द्वारा इन्हें ऑफिस के लिए इस विभाग को जमीन आवंटित हुई जोकि धनेत कला गांव के मार्ग पर खाली भूखंड पड़ा हुआ था लगभग 10 बिग्गा पास ही में इसके बैडच नदी भी बह रही है तथा पुलिस लाइन की दीवार भी है जमीन आवंटित होने के बाद सरकार द्वारा यहां करोड़ों रुपए की लागत से ऑफिस पूरा कंपलीट बनकर तैयार भी हो गया तैयार होने के बावजूद पिछले 4 महीनों से ऑफिस की स्थिति जस की तस बनी हुई है ताले लगे हुए हैं अभी तक पुरानी किराए की बिल्डिंग में ही ऑफिस का कार्य चल रहा है जिसके चलते हर महा ₹22000 का किराया सरकार के खाते से एक प्रकार से अवैध रूप से खर्च हो रहा है तो कहीं ना कहीं एक बहुत बड़ा सवालिया निशान खड़ा होता है कि आखिर इस नए ऑफिस का उद्घाटन क्यों नहीं हो रहा है इसके पीछे कौन दोषी है जिसकी वजह से सरकार को इतना नुकसान उठाना पड़ रहा है जल्द से जल्द संबंधित विभाग के जनप्रतिनिधि संज्ञान ले
राजस्थान गृह सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र चित्तौरगढ़ की स्थिति में भी सुधार होगा