बालिका स्कुल की छात्राओं ने धूमधाम से मनाई गांधी जयंती

रिपोटर:- रितीक शर्मा(अलवर)
गोलाकाबास । राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज रविवार को गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई।
बालिकाओं ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,
विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन बैरवा, शिक्षकों ने माँ सरस्वती, राष्टपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आरंभ किया।
विद्यालय की बालिकाओं ने कवि नरसिंह मेहता के वैष्णव जन तो तेने कहिये,
जे पीड परायी जाणे रे ।
भजन पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया। गांधी की वेश भूषा में बालिका ने सराहनीय अभिनय पेश किया ।
बालिकाओं ने सत्य अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विद्यायल स्टाफ के सीमा त्रिवेदी, नीलू शर्मा, अर्चना महावर, मंशा, संतोष लाल मीणा, राजेश गुप्ता,गिर्राज, राकेश शर्मा सहित बालिकाएं उपस्थित थी।