बाल विवाह मुक्त हो राजस्थान।

कार्यशाला पंचायत समिति सभागार चित्तौड़गढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा प्रधान पंचायत समिति एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा सामाजिक एवं संगठनों के पदाधिकारी एवं आंगनवाडी एवं महिला अधिकारिता विभाग के अनेकों पदाधिकारियों के तत्वधान में संपन्न हुआ। संस्थापक भोजराज सिंह ने बताया कि राजस्थान में बाल विवाह सबसे अधिक होकर भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ में सर्वाधिक बाल विवाह होते है। बाल विवाह के दुष्परिणाम, बाल विवाह के बाद बर्बादी ,पास्को के मामले पर बालिकाओं के साथ होने वाली असामाजिक घटनाओं तथा खासकर चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा की घटनाओं पर प्रकाश डाला। इस तरह की घटनाओं को सामने लाए जाने की अपील की गई। आंगनवाड़ी, महिला सुपरवाइज, आशा सहयोगिनी, कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका गांव में बताते हुए बताया गया कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए बहुत कुछ सार्थक प्रयास कर सकते हैं ।बाल विवाह अधिनियम के जिम्मेदार है जो भी हे जिम्मेदारी से काम करें।कोई भी बाल विवाह को छुपाता है वह भी अपराधी होगा। इस दौरान एडिशनल एसपी अर्जुन सिंह ने भी अपने विचार रखते हुए बाल विवाह रोकथाम के लिए कारगर उपाय और कानूनी जानकारी प्रदान की । प्रधान देवेंद्र कॅवर ने भी बाल विवाह की रोकथाम में पूर्ण सहयोग करने की अपील की। श्रम विभाग से प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी ने बाल विवाह के खतरों से सावधान करते हुए बताया कि कानून के होते हुए संज्ञय अपराध होने के बावजूद बाल विवाह होना समाज में अशिक्षा, गरीबी की ओर धकेलना है। इसके लिऐ सामाजिक जागृति का होना बहुत आवश्यक है।
भूपेंद्र सिंह समन्वयक आसरा सॅसथान ने बताया कि 16 अक्टूबर को जिले में अनेकों जगह पर रैली का आयोजन कर जनसामान्य में यह संदेश जाना , बाल विवाह के दुष्परिणाम से जागरूकता लाना है। । कोई भी कहीं भी बाल विवाह नहीं करें ,साथ ही उन्होंने आका तीज जैसे अवसरों पर बाल विवाहों के होने चोरी छीपे बाल विवाह कराने पर जानकारी दी। इस पर लोगों को जागरूक करने पर बल दिया । बाल विवाह जिसे सामाजिक मान्यता बताया गया है जो कि असमाजिक होकर गलत है। बाल विवाह से घातक परिणामों से लोगों को अवगत करना पड़ेगा । आशरा संस्थान के संस्थापक भोजराज सिंह ने बताया कि राजस्थान को बाल विवाह मुक्त करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। तथा जो कोई भी बाल विभाग की सूचना देगा उसे इनाम भी दिया जायेगा। इस दौरान दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ राकेश पटवारी तथा सरपंच सरपंच रणजीत सिंह भाटी
बाल सॅरक्षण अधिकारी नवीन काकडदा, बाल विवाह रोकथाम जागरूकता कार्यशाला मे अधिकारी नवीन काकडदा उप निरीक्षक जनक सिंह रेलवे से , तथा आसरा विकास संस्थान से ललिता उपाध्याय, शोभा गर्ग ,कल्पना प्रजापत ,हिमानी नंदवाना, दलजीत कौर, घनश्याम शर्मा, चाइल्ड लाइन से करण, बाबू, गोपाल, ललिता, रुचिका, ललिता, गायत्री आदि ने शपथ के साथ कार्यशाला का समापन हुआ
साथ ही अनको पदाधिकारीगन मौजूद रहे । 16 अक्टूबर को को रैली का आयोजन होने को लेकर विस्तार से बताया।
समाचार
मदन सालवी ओजस्वी
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी