बहूजन महानायक कांशीराम के 16 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर विचार गोष्ठी हूई संपन्न* सांवलिया जी

चितौडगढ 9 अक्टूबर।
गोवर्धन बस स्टैंड मंडफिया सांवलिया जी में दलित शोषित वर्ग पिछड़ों में सामाजिक जनजागृति के लिए सब कुछ न्यौछावर करने वाले युगपुरुष मान्यवर कांशीराम साहब के 16वे महापरिनिर्वाण दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसके मुख्य वक्ता शंकरलाल मेघवाल बिलडी जिला प्रभारी अखिल भारतीय भीम सेना चित्तौड़गढ़ के मुख्य अतिथि एवं सुरेश चंद्र नायक करेडीया पूर्व जिला सचिव बसपा, बालू नायक पूर्व जिला प्रभारी बसपा, नरेश चंद्र खटीक अंबेडकर जन्मोत्सव समिति आसावरा, किशन लाल बेरवा भीम सेना तहसील अध्यक्ष कपासन, रणवीर दायमा, शंभू लाल मेघवाल, पृथ्वीराज मेघवाल तहसील अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद भदेसर, दीवान भील, कैलाश चंद्र आदि कार्यकर्ताओं ने विचार व्यक्त किए। विचार गोष्ठी को संबोधन करते हुए भीम सेना जिला प्रभारी शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी ने मान्यवर कांशीराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आज दिन तक केंद्र में रही सरकार कांग्रेस और बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि दोनों पार्टियां दलितों की हितेषी बनती हैं लेकिन बहुजन वर्ग के सबसे बड़े मसीहा काशीराम को आज दिन तक भारत रत्न देने की पैरवी नहीं की। इस विचार गोष्ठी में केंद्र सरकार से मांग करते हुए मसिहा कांशीराम को भारत रत्न दिलाए जाने की मांग पत्र ई-मेल द्वारा प्रधानमंत्री को भेजा गया।
कार्यक्रम में बडी संख्या में महिला पुरूषो ,युवाओ ने मसिहा कांशीराम के त्याग बलिदान तथा बहुजन वर्ग में जन चेतना जगाने के जीवन भर किये प्रयासो को याद करते हूऐ
नमन कर याद किया गया।
समाचार
मदन सालवी ओजस्वी
स्वतंत्र लेखक
चितौडगढ राजस्थान
9-10-2022
95888-32673