11 हजार KV का तार टूटने से धर्मेंद्र मेहरा की दो भेंसो की मौत हो गईं है

11 हजार KV का तार टूटने से धर्मेंद्र मेहरा की दो भेंसो की मौत हो गईं है

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7

रिपोर्ट देवी लाल बैरवा जयपुर 

बैजूपाडा, मंडावर, दौसा (राजस्थान ) गणेश बैरवा ने बताया कि ग्राम कुआँ का बास हिंगोटा में 22 जून की रात को 11 हजार KV. का तार टूटने से धर्मेंद्र मेहरा पुत्र रंगलाल मेहरा की दो भेंसो की मौत हो गईं है अपने ही घर पर बंध रही थी दोनों भैंस,जैसे ही सूचना मिलते ही श्रीमती मोहनी देवी वार्ड़ पंच ने मोके पर जाकर जानकारी ली और तुरंत प्रशासन को बुलाने की मांग की इस घटना से पूरे गांव आज शोक सन्देश मे डूबा है l