भाजपा प्रदेश मंत्री एवं पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र जी गोठवाल के फार्म हाउस पर पपलाज माता का धार्मिक आयोजन किया

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
रिपोर्ट देवी लाल बैरवा जयपुर
लालसोट दौसा l भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री एवं पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र जी गोठवाल के फार्म हाउस लालसोट पर पपलाज माता का धार्मिक आयोजन किया गया l जिसमें हजारों की तादाद में कार्यकर्ता पहुंचे सभी समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे l जिसमें दिल्ली, मध्यप्रदेश, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, गंगापुर, दौसा व अन्य जिलों के भी कार्यकर्ता उपस्थित हुए l इस अवसर पर देश व प्रदेश जिला व विधानसभा के बैरवा समाज के गणमान्य नागरिक भी गोठवाल जी के प्रोग्राम में उपस्थित रहे और उनको समाज के लिए जो गोठवाल जी ने कार्य किया उसके लिए उनको धन्यवाद अर्पित किया l इस अवसर पर समाज के प्रमुख नागरिकों ने गोठवाल जी को 51 मीटर का साफा और 51 किलो की माला और पपलाज माता का खाड़ा भेंट किया सभी समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने गोठवाल जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का वचन दीया l इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र गोठवाल, नंदकिशोर गोठवाल, व बैरवा विकास संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभु दयाल जी काकरवा, सिकराय पाटन पूर्व सरपंच गौरा देवी बैरवा, जय नारायण जी, राजेंद्र जी, धवन गौतम, आर के वर्मा, भगवान सहाय वर्मा, गंगापुर के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, रतन तिवारी, रामविलास मीणा, हरकेश मत लाना, सतपाल मीणा, ब्रजमोहन मीणा, जय सिंह मीणा, राम मनोहर बैरवा, जगमोहन मालिया, श्याम लाल, ताराचंद जी, लल्लू जी, रामधन जी, रामसहाय जी, रामलाल जी, रामस्वरूप बैंडवाल एवं सभी समाज के हजारों की तादाद में लोग एकत्रित हुए और पंगत में बैठकर पपलाज माता की प्रसादी को ग्रहण किया l