बांदीकुई के बड़ा बास भाण्ड़ेड़ा में पानी कि समस्या को लेकर किया धरना प्रर्दशन  

पानी की समस्या से ग्रामीणों का हाल बेहाल

बादीकुई।ग्राम पंचायत बड़ाबास भाण्ड़ेड़ा बादीकुई मे पानी कि समस्या को लेकर वार्ड नंबर 4 मे जल ग्रहण की पानी की टंकी पर  भारी प्रर्दशन किया गया।

ग्राम पंचायत संरपच ने बताया कि हमने बादीकुई जल दायक विभाग को शिकायत दर्ज करवाई हैं।

महिलाओं ने बताया कि बड़ाबास भाण्ड़ेड़ा मे एक महिने से पानी कि समस्या है। हमारी बेटियाँ पानी भरने के लिए 2 किलो मीटर दूर रोज जाती है। हमें आवश्यकता के अनुसार पानी नही मिल पा रहा है।

इस दौरान मौक़े पर काली देवी ,सीमा देवी ,रेखा,शीला ,केशर ,ललिता ,रमेश, प्रदीप, राकेश, हुक्म चन्द,रामकिसोर आदि ने विरोध दर्ज कराते हुए ग्रामीण मौजूद रहे।