चिकित्सा, जाँच निःशुल्क आयुर्वेदिक एवं परामर्श शिविर

चिकित्सा, जाँच निःशुल्क आयुर्वेदिक एवं परामर्श शिविर

दिनांक 19 अक्टूबर 2022, बुधवार, समय : प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक

आपको जानकर अत्यन्त हर्ष होगा कि आपके ग्राम सैंथल में आयुर्वेद विभाग दौसा के तत्वावधान में राजकीय आयुर्वेद औषधालय सैंथल में दिनांक 19 अक्टूबर 2022, बुधवार को एक दिवसीय निःशुल्क जाँच एवं चिकित्सा परामर्श एवं औषध वितरण कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रोग प्रतिरोधक काढा (क्वाथ) भी वितरण किया जायेगा। अतः सभी ग्रामवासियों से निवेदन है कि शिविर में पधारकर आयुर्वेद चिकित्सा सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ लें।

शिविर में मुख्यतः निम्न रोगो का उपचार किया जायेगा ।
गठिया बाय, जोड़ो का दर्द, पथरी, जीर्ण कास, श्वास (दमा), जीर्ण जवर, रक्त विकार, जीर्ण प्रतिश्याय, बार-बार जुकाम होना, उच्च रक्तदाब, प्रमेह (रक्त शर्करा), बार-बार दस्त होना, त्वचा की एलर्जी जैसे दाद, खाज, खुजली, महिलाओं के रोग जैसे :- श्वेत प्रदर, रक्त प्रदर, अनियमित मासिक धर्म, बंध्यता तथा पुरूषों के रोग जैसे :- मूत्रदाह, पेशाब में धात जाना, नपुंसकता एवं समस्त प्रकार के रोग ।

निःशुल्क स्वर्णप्राशन
(16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिये उत्तम स्वास्थ्य रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिये पिलाई जायेगी।)

शिविर स्थान :- राजकीय आयुर्वेद औषधालय, सैंथल (दौसा)

शिविर प्रभारी :
डॉ. रामरूप मीना
(S.M.O. सैंथल), मो. 9413033683