जोधपुर के पत्रकार ललित कुमार अग्रवाल हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री मनोनीत

जोधपुर।अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केशव चौहान की अनुशंसा पर जोधपुर के प्रखर पत्रकार ललित कुमार अग्रवाल को हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय मंत्री मनोनीत किया है । यह जानकारी आज जारी बयान में राष्ट्रीय प्रवक्ता कामिनी झा ने दी ।
जारी बयान में ललित कुमार अग्रवाल ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय और राजेश पाल सिंह , राष्ट्रीय मंत्री रविन्द्र भाटी सहित सम्पूर्ण राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आभार प्रकट करते हुए अपने दायित्व का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने का संकल्प लिया ।
ललित कुमार अग्रवाल ने कहा कि वो हिन्दू समाज को एकता की माला में पिरोते हुए जातिविहीन हिन्दू समाज की स्थापना करने , भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाने के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को जन जन तक पहुंचाने , हिन्दू धर्मस्थलों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करवाने , हिन्दू समाज की सुरक्षा और संरक्षण जैसे विषयों को प्रमुखता से उठाएंगे ।
ललित कुमार अग्रवाल ने हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान समिति के राष्ट्रीय संयोजक नितिन उपाध्याय के मार्गदर्शन में 10 करोड़ हस्ताक्षर जुटाने के लक्ष्य को 6 माह में पूरा करने का संकल्प लेते हुए देश भर में हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने का उद्घोष किया । उन्होंने वीर सावरकर के " राजनीति का हिन्दुकरण और हिंदुओं का सैनिकीकरण " , हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के " हिन्द की आजादी अधूरी है हिन्दू राष्ट्र जरूरी है " का संदेश और हिन्दू महासभा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है ।