धनेतकला निवासी सर्प प्रेमी श्री रमेश चंद्र ने किया रेस्क्यू एक काला नाग, छोड़ा जंगल में सुरक्षित

धनेतकला निवासी सर्प प्रेमी श्री रमेश चंद्र ने किया रेस्क्यू एक काला नाग, छोड़ा जंगल में सुरक्षित प्राप्त जानकारी अनुसार शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के निकटवर्ती गांव धनेत निवासी श्री रमेश चंद्र वन्यजीव प्रेमी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हीं के गांव में गोपाल शर्मा के मकान के पास बाडे में आ गया था एक काला नाग जिसको लेकर सभी परिवार जन मैं एक डर का माहौल पैदा हो गया था जिसको लेकर मोहल्ले वासियों और परिवारजनों ने मुझ सर्प प्रेमी रमेश चंद्र को किया कॉल तो मैं पहुंचा मौके पर और अपने हुनर और कर्तब को आजमाते हुए कुछ ही मिनटों में इस काले नाग को रेस्क्यू कर छोड़ा या जंगल में सुरक्षित तब कहीं जाकर परिवार जनों ने ली राहत की सांस और दिया कोटि-कोटि धन्यवाद