सारणेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हुई आंगनवाडी कर्मचारी यूनियन की आमसभा, कार्यकारिणी विस्तार किया।
आंगनवाडी कर्मचारी यूनियन चित्तौड़गढ़ शाखा में गंगरार तहसील की आमसभा का आयोजन सारणेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण मे किया गया, जिसमें तहसील अध्य्क्ष शीला पुरोहित ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए महामंत्री मोनिका उपाध्याय, दीपमाला, कृष्णा चतुर्वेदी, तारा बाई, नारायणी वैष्णव, संगठन मंत्री कमला शर्मा, संपत कुमावत, सह संगठन मंत्री सीमा जाट, प्रेम शर्मा, ममता शर्मा, वंदना राजावत, मंजू शर्मा, ललिता कवर, मंजू कुमावत सुलोचना शर्मा, आजा सोनी, रतन वैष्णव, लाली सेन को नियुक्त किया गया।

सारणेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हुई आंगनवाडी कर्मचारी यूनियन की आमसभा, कार्यकारिणी विस्तार किया।
।आंगनवाडी कर्मचारी यूनियन चित्तौड़गढ़ शाखा में गंगरार तहसील की आमसभा का आयोजन सारणेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण मे किया गया, जिसमें तहसील अध्य्क्ष शीला पुरोहित ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए महामंत्री मोनिका उपाध्याय, दीपमाला, कृष्णा चतुर्वेदी, तारा बाई, नारायणी वैष्णव, संगठन मंत्री कमला शर्मा, संपत कुमावत, सह संगठन मंत्री सीमा जाट, प्रेम शर्मा, ममता शर्मा, वंदना राजावत, मंजू शर्मा, ललिता कवर, मंजू कुमावत सुलोचना शर्मा, आजा सोनी, रतन वैष्णव, लाली सेन को नियुक्त किया गया।
कार्यकारणी के विस्तार पर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री रतन शर्मा, वरिष्ठ पदाधिकारी बलदेव मोड़, प्रदेश महामंत्री राधा शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया किया। बैठक में 16 दिसंबर 2022 को जयपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का विशाल धरना आयोजित किया जा रहा है इस कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई गई।