चैताया श्रम विभाग ने , मृतक आश्रितों को भी नहीं छोड़ा जा रहा, जालसाज फर्जी दलालों द्वारा।
निर्माण श्रमिको के सहायता के आवेदनों को पास करवाने के नाम दलाल, झालसाज, रिश्वतखोर ऐंट रहे हैं राशी

चैताया श्रम विभाग ने , मृतक आश्रितों को भी नहीं छोड़ा जा रहा, जालसाज फर्जी दलालों द्वारा।
निर्माण श्रमिको के सहायता के आवेदनों को पास करवाने के नाम दलाल, झालसाज, रिश्वतखोर ऐंट रहे हैं राशी
चित्तौड़गढ़ 1 दिसंबर। साइबर अपराधों पर लाख कोशिशों के बावजूद भी अंकुश नहीं लग पा रहा है। जिले में श्रम विभाग के द्वारा संचालित सामान्य दुर्घटना, मृत्यु सहायता के आवेदन स्वीकृत करवाने के एवज में जालसाज फर्जी काल से धन ऐसे के लगातार प्रयास करते जा रहे है। साथ ही कॉल करने वाला व्यक्ति अपने को श्रम विभाग का अधिकारी कर्मचारी होना भी बताता है ।श्रम विभाग ने ऐसे फर्जी काल को लेकर निर्माण श्रमिकों को चेताया और सतर्क किया है। विभाग में उक्त योजना के लिए ईमित्र से ऑनलाइन आवेदन होता है। ऑनलाइन आवेदन ही दस्तावेजों की जांच की जा कर भौतिक सत्यापन के बाद आवेदन स्वीकृत किया जाता है ।श्रम विभाग से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी ने बताया कि जिले में कथित जालसाज अलग-अलग मोबाइल नंबर से निर्माण श्रमिकों को फोन करके योजना आवेदन स्वीकृत करवाने की एवज में मोटी राशि खाते में ऑनलाइन जमा कराने को कह रहे हैं। विभाग ने निर्माण श्रमिकों को फर्जी काल से सावधान एवं सतर्क रहने एवं इस प्रकार किसी के भी खाते में राशि जमा नहीं करवाने की अपील की है । निर्माण श्रमिकों, लाभार्थियों से कहा गया कि वह किसी भी सुविधा के नाम पर कोई भी राशि किसी भी व्यक्ति, दलाल संस्था , व अन्य किसी को भी नहीं देवें , ऐसे फर्जी कॉल आने पर पुलिस को एवं श्रम विभाग को सूचित करें।
मदन सालवी ओजस्वी
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी
चितौडगढ राजस्थान
1-12-2022