सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए नेतृत्व की इच्छा शक्ति आवश्यक: पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव गर्ग।

वर्ष 1780 के दशक में भारत की जीडीपी विश्व की कुल जीडीपी का 25 प्रतिशत थी जबकि इग्लैंड की 2 प्रतिशत एवं अमेरिका की लगभग शून्य थी लेकिन औद्योगिक क्रान्ति के कारण इन देशों ने इतनी प्रगति की कि अर्थव्यवस्था में विश्व के अग्रिम राष्ट्र बन गए और हम आजादी के बावजूद 2.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच पाए।

सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए नेतृत्व की इच्छा शक्ति आवश्यक: पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव गर्ग।


वर्ष 1780 के दशक में भारत की जीडीपी विश्व की कुल जीडीपी का 25 प्रतिशत थी जबकि इग्लैंड की 2 प्रतिशत एवं अमेरिका की लगभग शून्य थी लेकिन औद्योगिक क्रान्ति के कारण इन देशों ने इतनी प्रगति की कि अर्थव्यवस्था में विश्व के अग्रिम राष्ट्र बन गए और हम आजादी के बावजूद 2.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच पाए।
  यह विचार पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव सुभाष चन्द्र गर्ग ने जन चैतना मंच, राजस्थान एवं सहकार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सर्व शक्तितमान भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में योगदान देने के उदेश्य से केशव माधव सभागार में “भारत की आर्थिक दशा एव दिशा' विषय पर आयोजित संगोष्टी में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि 2025 तक देश की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन जनसंख्या के दबाब एवं राष्ट्रीयकरण की नीतियां इसमें बाधक रही।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता वंडर सीमेंट के यूनिट हेड नितिन जैन ने की। बिरला कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक बीआर नाहर, उद्यम सलाहकार ऋषिराज पटेल, अहमदाबाद के उद्योगपति चिराग ठक्कर, जन चेतना मंच की महिला प्रांतीय अध्यक्ष राजश्री गांधी, आर्थिक विश्लेषक एवं सीए डॉ. आई एम सेठिया ने भी संबोधित किया।  
 मुख्य अतिथि गर्ग द्वारा लिखित पुस्तक ‘द डॉलर टेन ट्रिलियन ड्रीम” का विमोचन किया गया। 
   शिक्षाविद डॉ. ए एल जैन ने अतिथियों का परिचय दिया। प्रांतीय अध्यक्ष हेमंत कुमार शर्मा ने स्वागत उद्धबोधन एवं मंच परिचय प्रस्तुत किया।
   मंच जिलाध्यक्ष एस.के. शर्मा, तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण सिकलीकर, नगर अध्यक्ष राधेश्याम लढ़ा, दिनेश सिसोदिया, बीके धूत, हस्तीमल चोरडिया, रणजीत सिंह नाहर, ऋषभ सुराणा, जय प्रकाश भटनागर, विमला सेठिया, कल्याणी दीक्षित, विनया शर्मा, सीए दीप्ति सेठिया, कुसुम जैन, प्रदीप दीक्षित आदि ने अतिथियों सहित अंजली सुभाष गर्ग का शॉल, उपरणा, पगडी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया।
  कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष एसके शर्मा ने किया एवं आभार शिक्षाविद डॉ एएल जैन ने किया।