झरने झरे, गोमुख गिरे, पड़े निर्भयनाथ की ठोर* *करोड़ों बरस तपस्या करें, तब पावे गढ़ चित्तौड़* मेवाड़ नवनिर्माण सेना ने वीर वीरांगनाओं को याद कर मनाई चित्तौड़ी आठम*

मेवाड़ नवनिर्माण सेना द्वारा चित्तौड़गढ़ के स्थापना दिवस पर परंपरागत तरीके से किला रोड स्थित मंशापूर्ण महादेव मंदिर पर चित्तौड़ी आठम का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

झरने झरे, गोमुख गिरे, पड़े निर्भयनाथ की ठोर*  *करोड़ों बरस तपस्या करें, तब पावे गढ़ चित्तौड़*  मेवाड़ नवनिर्माण सेना ने वीर वीरांगनाओं को याद कर मनाई चित्तौड़ी आठम*

*झरने झरे, गोमुख गिरे, पड़े निर्भयनाथ की ठोर*

*करोड़ों बरस तपस्या करें, तब पावे गढ़ चित्तौड़*

मेवाड़ नवनिर्माण सेना ने वीर वीरांगनाओं को याद कर मनाई चित्तौड़ी आठम*

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

मेवाड़ नवनिर्माण सेना द्वारा चित्तौड़गढ़ के स्थापना दिवस पर परंपरागत तरीके से किला रोड स्थित मंशापूर्ण महादेव मंदिर पर चित्तौड़ी आठम का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

मेवाड़ नवनिर्माण सेना के नगर अध्यक्ष मनीष चावला ने बताया कि चित्तौड़ी आठम चित्तौड़गढ़ के इतिहास में बहुत विशिष्ट स्थान रखता है। चित्तौड़गढ़ के स्थापना दिवस के साथ ही इस दिन कई नवनिर्माण और स्थापनाएं चित्तौड़गढ़ में की गई । इसी को लेकर चित्तौड़ी आठम मनाया जाता है। इस उपलक्ष में सेना द्वारा संध्या के समय किला रोड स्थित मंशापूर्ण महादेव मंदिर में चित्तौड़ी आठम का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान चित्तौड़गढ़ के वीर-वीरांगनाओं के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर उनको याद किया । कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाई बांटकर मुंह मीठा कराया गया।

 मेवाड़ नवनिर्माण सेना के धर्मेश भारती ने इस दौरान वीर वीरांगनाओं की गाथाएं सुनाते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही तथा समय आने पर गौमाता, राष्ट्र एवं धर्म के लिए अपनी जान तक न्योछावर करने की बात कही।

इस दौरान सेना के गोरक्षा नगर अध्यक्ष मोनू गुर्जर, हरीश गुर्जर, शांतिलाल लोहार, नवीन योगी, राजकुमार प्रजापत, गौतम सोनी, बंटी साहू, विक्की सिंह, मनीष सिंह, रूद्र प्रताप, शैलेंद्र सिंह, प्रीतम माली, सूरज माली, ठाकुर भांड, विनय राज बाटू, चांद छापरवाल, नरेश सालवी, नवीन डांगी, ऋषभ, आयुष गोलिया, शुभम लक्षकार, भूपेंद्र गंगवाल, भूपेंद्र सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।