कार्यकारी अभियंता उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने जांच

कार्यकारी अभियंता उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने जांच
कार्यकारी अभियंता उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने जांच

 रिपोर्टर नितिन सिंगला जगाधरी

 28 अप्रैल

 रिपोर्ट में बताया कि इस कनैक् शन पर 2 लाख 79 हजार रुपये बकाया है, इस घर में कनैक् शन नही दिया जा सकता। फरियादी का आरोप है कि जिसके नाम कनैक् शन था वह घर बेच कर चला गया है अब केवल इस घर में उनका परिवार रहता है। इस पर तुरंत अमल करने के लिए निर्देश दिए गए है।

महिला ने कहा बिल भरने के बाद भी विभाग दे दिया 1 लाख रुपये से भी ज्यादा का बिल, मंत्री ने अधिकारी को दिए निर्देश, उपभोक्ता को मिले न्याय

जिला कष्टï निवारण समिति की बैठक में विशाल नगर कालोनी वासी विक्रम यादव की पत्नी ने गुहार लगाई कि मंत्री जी बिजली विभाग ने हमारे घर 1 लाख 4 हजार 733 रुपये का बिल भेज दिया है जबकि हम हर माह बिजली का बिल भर रहे थे। हम गरीब व्यक्ति है, खाने के लिए भी हमे काफ मशक्कत करनी पड़ रही है, मेरा पति बीमार रहता है। इस पर मंत्री ने संज्ञान लिया कि यह ऐसा क्यू हुआ। कार्यकारी अभियंता उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बताया कि इनका एवरेज का बिल भेजा जाता था। ऐसा 3 साल चलता रहा, जो पहले कम्पनी थी उसकी गलती से उपभोक्ता को नुकसान हुआ है। इस पर मंत्री ने कहा कि उपभोक्ता की क्या गलती है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को न्याय दिलाया जाए। डीसी ने मंत्री को आश्वासन दिलाया कि उपभोक्ता व बोर्ड के अधिकारी को आपस में बिठाया जाएगा और उपभोक्ता को पूरा न्याय दिलाया जाएगा।

उपायुक्त ने मंत्री को आश्वासन दिलाया, कोर्ट के फैसले के बाद बनवाया जाएगा रास्ता

जिला कष्टï निवारण समिति की बैठक में राम पाल निवासी सफीलपुर बिलासपुर ने कहा कि सफीलपुर ब्लॉक बिलासपुर से गांव मुगलवाली का रास्ता करीब 4 किलोमीटर खराब है और यह कई वर्षो से खराब है। इस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था अब वह कब्जा भी छोड़ दिया है। यह सडक़ 25 गांवो को जोड़ती है। उन्होंने अनुरोध किया कि यह रास्ता बनाया जाए। इस परिवाद पर उपायुक्त ने मंत्री को बताया कि यह उनकी कोर्ट में मामला विचाराधीन है, जल्दी ही इस पर फैसला होगा और फैसले के तुरंत बाद रास्ते का निर्माण करवाया जाएगा। 

 गरीब लड़कि यों को मंत्री देगी सिलाई मशीने

जिला कष्टï निवारण समिति की बैठक में मोनिका व अन्य शाहपुर जटान की लड़कियों ने शिकायत दी थी कि वह गरीब परिवार से सम्बंध रखती है। उनके गांव में वर्ष 2020 में सिलाई सैंटर चल रहा था जिसमें करीब 25 लड़किया सिलाई का प्रशिक्षण लिया, विभाग द्वारा इन लड़कियों को मुफ्त सिलाई मशीन देनी थी परंतु अभी तक किसी को सिलाई मशीन नही दी गई। इस पर मंत्री ने कहा कि शीघ्र अति शीघ््रा किसी भी फण्ड से इन लड़कियों को मशीन दिलाई जाएगी।  

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा रोजी आनंद मलिक, जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, उपायुक्त राहुल हुड्डïा, एसपी मोहित हाण्डा, अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम के आयुक्त आयुष सिन्हा, जिला परिषद के सीईओ नवीन आहूजा सहित अन्य अधिकारी तथा जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।