एंटी करप्शन क्राइम प्रिवेंशन द्वारा  सेमिनार का किया आयोजन

एंटी करप्शन क्राइम प्रिवेंशन द्वारा  सेमिनार का किया आयोजन
एंटी करप्शन क्राइम प्रिवेंशन द्वारा  सेमिनार का किया आयोजन

 रिपोर्टर नितिन सिंगला

 7 मई

एंटी करप्शन क्राइम प्रिवेंशन द्वारा 
सेमिनार का किया आयोजन

( तरुण शर्मा/ जीवन शर्मा) एंटी करप्शन क्राइम प्रिवेंशन द्वारा एक नेशनल लेवल का सेमिनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नेशनल प्रेसीडेंट अमित मनकट व डायरेक्टर गौरव भंडारी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के सेलिब्रिटी फिल्म ऐक्टर शहबाज खान,आशु वर्मा ,ब्रांड एंबेसडर निशा सोनी ,मोहित खना सिंगर ने शिरकत की। मोरनी से सेमिनार में पहुंचे चेयरमैन पंचकूला जीवन शर्मा तरुण शर्मा ,विकाश शर्मा,लज्जा राम ,आदि को अवार्ड देकर सम्मानितकिया गया इस सेमिनार में एंटी करप्शन क्राइम प्रिवेंशन द्वारा जो नेशनल लेवल का सेमिनार लगाया गया था उस सेमिनार में अपने विचार भी व्यक्त किए। मुख्यवक्ता के रूप में नेशनल चेयरमैन मास्टर सुरेन्द्र चौहान ने अपने विचार व्यक्त कर संस्था के कार्यों से अवगत कराया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मनकट ने बताया कि हमें नियम व कानून के दायरे में रह कर ही कार्य करना है। उन्होंने बताया कि केवल बनाने तक ही सदस्य सीमित ना रहे हमें देश व समाज से हर हाल में भ्रस्टाचार की जड़ों को कमजोर करना। इस अवसर र संस्था के पदाधिकारियों मे विकास शर्मा प्रेसिडेंट पंचकूला, जीवन शर्मा चेयरमैन पंचकूला, डा.लज्जा राम वाइस प्रेसिडेंट पंचकुला,तरुण शर्मा वाइस चेयरमैन आदि सेमिनार में मौजूद रहे।