भगवान वाल्मीकि मंदिर चुना भट्टी में सभी कॉलोनी वासियों ने मिलकर एक मीटिंग बुलाई

भगवान वाल्मीकि मंदिर चुना भट्टी में सभी कॉलोनी वासियों ने मिलकर एक मीटिंग बुलाई

प्रैस नोट


भगवान वाल्मीकि मंदिर चुना भट्टी में सभी कॉलोनी वासियों ने मिलकर एक मीटिंग बुलाई जिसमें भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस व शोभायात्रा को लेकर विचार विमर्श किया गया जिसमें सभी गणमान्य  व्यक्तियों ने मिलकर विचार विमर्श किया व सर्वसम्मति से भगवान वाल्मीकि मंदिर चुना भट्टी की नई कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें सर्वसम्मति से नरेश वाल्मीकि को मंदिर का प्रधान चुना गया इस अवसर पर मौजूद रहे जग्गा राम पूर्व पार्षद, जीवन राम, दयाचंद, महिपाल, मेहरचंद, अमन सौदागर, दसोंधी राम, राजू ,पम्मी, दीपक गागट, डिंपल, केतन, शम्मी ,ओमप्रकाश आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे