महुडा गांव में सुंदरकांड के पाठ का हुआ आयोजन
बड़ीसादड़ी उपखंड के निकटवर्ती महूडा गांव में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन हुआ।पतंजलि आरोग्य केंद्र के धनराज शर्मा ने बताया कि महूडा गांव में लगभग पिछले तीन वर्षो से गांव के युवाओं द्वारा हर मंगलवार को घर- घर जाकर सुंदरकांड का पाठ किया जाता है।

महुडा गांव में सुंदरकांड के पाठ का हुआ आयोजन
राम सिंह रघुनाथपुरा
24मई
बड़ीसादड़ी उपखंड के निकटवर्ती महूडा गांव में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन हुआ।पतंजलि आरोग्य केंद्र के धनराज शर्मा ने बताया कि महूडा गांव में लगभग पिछले तीन वर्षो से गांव के युवाओं द्वारा हर मंगलवार को घर- घर जाकर सुंदरकांड का पाठ किया जाता है।
जिसमे गांव के कई युवा व बड़े बुजुर्ग बड़ चढ़ कर भाग लेते है। और सुंदरकांड का पाठ व मंत्रोच्चारण कर आनंद लेते है।धनराज शर्मा ने कहा की कलयुग में भगवान के नाम से बढ़कर और कुछ नहीं है।जब हम कथा सुनते हे, तो मन में शांति आती है। रामचरित्रमानस एक ऐसा ग्रन्थ है जिसका ध्यान करने से मानव का जीवन सार्थक हो जाता है।सुंदरकांड का पाठ करने वाले भक्त को हनुमान जी बल प्रदान करते हैं। उसके आसपास भी नकारात्मक शक्ति भटक नहीं सकती। यह भी माना जाता है कि जब भक्त का आत्मविश्वास कम हो जाए या जीवन में कोई काम ना बन रहा हो, तो सुंदरकांड का पाठ करने से सभी काम अपने आप ही बनने लगते हैं।