सेगवा हाऊसिंगबोर्ड मे घर के बाहर से ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी, थाने मे मामला दर्ज।

चित्तौडग़ढ़। सेगवा हाऊसिंग बोर्ड निवासी नारायण लाल शर्मा ने सदर थाना मे दी रिपोर्ट मे बताया कि मेरा महेद्रा कम्पनी का ट्रेक्टर व ट्रॉली मेरे घर के बाहर खड़ा था, जिसे रात्रि मे अज्ञात चोर चुराकर ले गये,

सेगवा हाऊसिंगबोर्ड मे घर के बाहर से ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी, थाने मे मामला दर्ज।
सेगवा हाऊसिंगबोर्ड मे घर के बाहर से ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी, थाने मे मामला दर्ज।

सेगवा हाउसिंगबोर्ड मे घर के बाहर से ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी, थाने में मामला दर्ज।

संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

चित्तौडग़ढ़। सेगवा हाउसिंग बोर्ड निवासी नारायण लाल शर्मा ने सदर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि मेरा महेद्रा कंपनी का ट्रेक्टर व ट्रॉली मेरे घर के बाहर खड़ा था, जिस रात में अज्ञात चोर चुराकर ले गया था,

सुबह पता चला तो संयुक्त उद्यम में ट्रैक्टर सेमलपुरा चोरया की तरफ ले जाया गया, यहां व्यापारी देखा तो बेचा गया लेकिन ट्रेक्टर ट्रॉली का कुछ पता नहीं चला, ट्रेक्टर ट्रॉली इन्वेंटरी रिपोर्ट स्टेशन मे दी गई।

 पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।