आफरो का तालाब गांव में 101 बच्चों को रंगीन वस्त्र वितरण किया
बड़ी सादड़ी कहते हैं जो अपने जीवन में गरीब को गणेश मानकर सच्चे मन से सेवा करता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण करने में भगवान गणेश कोई कसर नहीं छोड़ता है हालांकि इन शब्दों का अर्थ उन लोगों के जीवन में सही मायने रखता है
आफरो का तालाब गांव में 101 बच्चों को रंगीन वस्त्र वितरण किया
रामसिंह मीणा रघुनाथपुरा
19जुलाई
बड़ी सादड़ी कहते हैं जो अपने जीवन में गरीब को गणेश मानकर सच्चे मन से सेवा करता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण करने में भगवान गणेश कोई कसर नहीं छोड़ता है हालांकि इन शब्दों का अर्थ उन लोगों के जीवन में सही मायने रखता है
जो वाकई में इन गरीबों के के दिल में जगह बनाने में कामयाब होता है जी हां आज आपको एसी शख्स से मिलवा रहे हैं जिनसे गरीबों का दुख दर्द सहा नहीं जाता है कमोलिया धाना वेजी व आफरो का तालाब इन सभी गांव में रंगीन वस्त्र वितरण समारोह में भामाशाह धनपाल मेहता कि और से 101जरूरतमंद बच्चों को वस्त्र वितरण किया गया। भामाशाह मेहता ने बताया कि जरूरतमंदों बच्चों के लिए हर समय मदद को तैयार रहेंगे। रघुनाथपुरा गांव के रामसिंह मीणा ने बताया गया है कि बच्चों को रंगीन वस्त्र मिलते ही चेहरे पर खुशी छा गई रति चंद जी का खेड़ा गांव के मनोहर सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि गांव के समस्त ग्राम वासियों ने भामाशाह धनपाल मेहता सम्मान किया
आफरो का तालाब गांव के मेध सिंह मीणा ने बताया गया हैं हमारे गांव में बच्चों को रंगीन वस्त्र मिलते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
गांव के मेध सिंह भेरु सिंह देवी सिह धुलसिह मीणा सम्मत ग्राम वासियों ने बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।यह जानकारी रति चंद जी का खेड़ा गांव मनोहर सिंह मीणा ने दी