25 अगस्त श्री सगस जी धनेतकलां ने अपने जन्मोत्सव से पहले दिखाया चमत्कार कई वर्षों से केवल नक्शे में था आम रास्ता वह आया धरातल पर

शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान कि पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के निकटवर्ती गांव धनेतकला मैं किसी जमाने में एक आम रास्ता हुआ करता था रिश्ता इतना तोड़ा था कि वहां से ट्रैक्टर ट्रक आदि निकल सकते थे लेकिन धीरे-धीरे अतिक्रमण के चलते वह रास्ता बिल्कुल विलुप्त हो गया लेकिन अब आया है मामला सामने वापस बनने लगी है सड़क 

25 अगस्त श्री सगस जी धनेतकलां ने अपने जन्मोत्सव से पहले दिखाया चमत्कार कई वर्षों से केवल नक्शे में था आम रास्ता वह आया धरातल पर

संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान कि पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के निकटवर्ती गांव धनेतकला मैं किसी जमाने में एक आम रास्ता हुआ करता था रिश्ता इतना चौड़ा था कि वहां से ट्रैक्टर ट्रक आदि निकल सकते थे लेकिन धीरे-धीरे अतिक्रमण के चलते वह रास्ता बिल्कुल विलुप्त हो गया लेकिन अब आया है मामला सामने वापस बनने लगी है सड़क 

मिली जानकारी अनुसार धनेतकला निवासीयो ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे गांव में कई सालों पहले श्री सगस जी महाराज के दर्शन को जाने के लिए धनेत कला से डगला का खेड़ा मार्ग के बीचो बिच एक बड़ा रास्ता बना हुआ था कच्चा जिस पर ट्रैक्टर आदि निकला करते थे और कई खेत मालिक भी गुजरा करते थे लेकिन धीरे-धीरे वह रास्ता बिल्कुल विलुप्त हो गया अतिक्रमण के चलते

लेकिन हम ग्रामवासी मानते हैं कि जो हमारे दाताओं के दाता है श्री सगस जी महाराज उनका जन्मदिन है 25 अगस्त 2023 को और उन्हीं के आशीर्वाद से यह मामला सरकार के संज्ञान में आया है और इसको गंभीरता से लेते हुए वापस सड़क कार्य भी शुरू कर दिया गया है और वहां पर लगा हुआ अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है

साथ ही समस्त ग्राम वासियों ने श्री सगस जी महाराज के जन्म उत्सव पर समस्त भक्तों को आने का निमंत्रण दिया है और इस सड़क निर्माण को लेकर समस्त ग्राम वासियों के चेहरे खिले खिले नजर आए