शिक्षक फजलु रहमान का अल्पसंख्यक कांग्रेस ने किया सम्मान

चित्तौड़गढ़ 25 अगस्त। राउमावि सेंती के उपप्रधानाचार्य फजलू का जिला स्तरीय अध्यापन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व किये जाने पर गुरूवार 24 अगस्त को पुरानी सब्जी मंडी, हुसैनी चैक, लौहार मोहल्ला में शिक्षक फजलु रहमान का किया सम्मान किया गया। 

शिक्षक फजलु रहमान का अल्पसंख्यक कांग्रेस ने किया सम्मान

संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ 25 अगस्त। राउमावि सेंती के उपप्रधानाचार्य फजलू का जिला स्तरीय अध्यापन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व किये जाने पर गुरूवार 24 अगस्त को पुरानी सब्जी मंडी, हुसैनी चैक, लौहार मोहल्ला में शिक्षक फजलु रहमान का किया सम्मान किया गया। 

 वार्ड 51 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी जमील अहमद लौहार, जिला प्रवक्ता सलीम लौहार ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार के नेतृत्व में दस्तारबंदी व फूल माला पहनकर, भारत के महान व्यक्ति पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर भेंटकर सम्मान किया गया।  

सम्मान समारोह में लौहार समाज के हाजी मोहम्मद रफीक, सेक्रेटरी मोहम्मद हारुन, पूर्व सदर हाजी अब्दुल गनी, हाजी मोहम्मद शरीफ नीलगर, समाज के सदर खुसरो कमाल, जीकरुद्दीन, सादिक हुसैन, मुबारिक हुसैन, छीपा समाज के सदर मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद आसिफ, इफ्तीकार छीपा, मंसूरी समाज के मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद अरशद नबी मार्बल, पठान समाज के अमजद, शाहरुख, मोहसिन खान, काजी चलफिर शाह युवा जमात के जीलानी बुरहान ने फजलु रहमान का माला पहनकर इस्तकबाल किया। इस अवसर पर शिक्षक फजलु रहमान सर ने शिक्षा के प्रति बढ़ चढ़ कर हिस्स लेकर समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। संचालन असरा वेलफेयर सोसायटी के सिद्दीक नूरी ने किया। 

 इस मौके पर जिलाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार, सिद्दीक नूरी, प्रदेश महासचिव मोहसिन खान, अहमद खान, हाजी फकीर मोहम्मद, हारून छीपा, इकबाल, अहसान, अब्दुल कादिर, आबिद हुसैन, शाकीर हुसैन नीलगर, शरीफ छीपा, मुख्तियार हुसैन, इब्राहिम लौहार, मोहम्मद अली, हाजी बंटी, मोहम्मद शब्बीर, युवा नेता आजाद, शरीफ हुसैन, सिद्दीक, अहमद हुसैन, सोनू, समीर गोरी, कालू, उमर, आजाद मामा, गोस मोहम्मद, सोहेल, सत्तार, अहमद, नवाजिश, शब्बीर, गुड्डा, इमरान, फरीद, इरफान गोरी, राजू गोरी, मोइनुद्दीन, जाकिर, मोहम्मद हुसैन, आलम, मुनव्वर, आरीफ गौरी, आसीफ आदि लोग उपस्थित थे।

 (इम्तियाज हुसैन लौहार)

जिलाध्यक्ष