किला रोड जैन मंदिर के पास घूम रहा, एक घायल गोवंश क्षेत्रवासियों ने किया निवेदन ,नगर परिषद इलाज करा गौशाला छोड़ें

किला रोड जैन मंदिर के पास घूम रहा, एक घायल गोवंश क्षेत्रवासियों ने किया निवेदन ,नगर परिषद इलाज करा गौशाला छोड़ें क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिछले 10:00 12 दिन से घूम रहा है यह घायल गोवंश नगर परिषद से निवेदन किया है कि अपना वाहन भेजकर इस बेबस मजबूर गोवंश को पशु चिकित्सालय से उपचार करवा कर सुरक्षित गौशाला में छुड़वाया जाए