श्री लिंकन के बालाजी ट्रस्ट की बैठक का आयोजन : सर्वसम्मति से ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन , शोभालाला तुलछिया बने अध्यक्ष

कपासन के श्री लिंकन के बालाजी ट्रस्ट की बैठक आज आयोजित हुई । जिसमें सर्वसम्मति से ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।शोभालाला तुलछिया अध्यक्ष बने । ट्रस्ट के आशुतोष तुलछिया ने बताया की मंदिर परिसर में आज ट्रस्ट की बैठक हुई । जिसमें उपस्थित सदस्यों ने सर्व सम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया । जिसमें अध्यक्ष शोभालाल तुलछिया , सचिव शेलेंद्र कुमावत , कोषाध्यक्ष गोपाललाल सुथार , उपाध्यक्ष किशनलाल भानुदा , व्यवस्थापक किशन टेलर , विधि सलाहकार राधेश्याम वैष्णव को चुना गया । संरक्षक मंडल में आशीष सोनी , यशवंत हेड़ा , सुंदरदास कामड़ , कमलेश नाथ योगी , रतन लाल आचार्य , अविनाश चंडालिया , श्याम सुंदर सोमानी और कन्हैयालाल सोनी को चुना गया । कार्यकारिणी सदस्य के रूप में आशुतोष तुलछिया , आशीष त्रिपाठी , आशीष नंदवाना , विमल सुथार , गोपाल भानुदा , उदयराम जाट , मूलचंद कुमावत , पार्षद गोपाललाल पुर्बिया , भेरुलाल पुर्बिया कैलाश डाड , दीपक टेलर और विनय सोमानी को चुना गया ।