ज्योतिष के प्रसिद्ध विद्वान पं डॉ गौरीशंकर शर्मा को राज्यस्तर पर सम्मानित किया गया
राज्य स्तरीय संस्कृत दिवस समारोह का बिडला ओडिटोरियम जयपुर मे आयोजन हुआ इस मे संस्कृत के विद्वानो का सम्मान किया गया साथ ही ज्योतिष शास्त्र के प्रसिद्ध विद्वान पावटा तहसील के भांकरी निवासी पं डॉ गौरीशंकर शर्मा को संस्कृत दिवस राज्यस्तरीय समारोह मे बिडला ओडीटोरियम जयपुर मे सम्मानित किया गया

ज्योतिष के प्रसिद्ध विद्वान पं डॉ गौरीशंकर शर्मा को राज्यस्तर पर सम्मानित किया गया
संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
राज्य स्तरीय संस्कृत दिवस समारोह का बिडला ओडिटोरियम जयपुर मे आयोजन हुआ इस मे संस्कृत के विद्वानो का सम्मान किया गया साथ ही ज्योतिष शास्त्र के प्रसिद्ध विद्वान पावटा तहसील के भांकरी निवासी पं डॉ गौरीशंकर शर्मा को संस्कृत दिवस राज्यस्तरीय समारोह मे बिडला ओडीटोरियम जयपुर मे सम्मानित किया गया
समरोह मे मुख्य अतिथि बी डी कल्ला मुख्यमंत्री सलाहाकार एवं नवलगढ विधायक डॉराज कुमार शर्मा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति रामसेवक दुबे त्रिवेणी धाम के राम रिछपाल दास महाराज संस्कृत निदेशक डॉ भारस्कर शर्मा आदि ने समारोह मे से संस्कृत के विद्वानो का सम्मान किया पं गौरीशंकर शर्मा का जन्म पावटा तहसील के ग्राम भांकरी मे हुआ था ये ज्योतिष शास्त्र के प्रसिद्ध विद्वान है। इन्होने बहुत ही सटीक भविष्यवाणी की है इन्होने राजस्थान 2018 के विधानसभा चुनाव के समय मे कहा था कि अशोक गहलोत पूरे पाँच वर्ष तक मुख्यमंत्री रहेंगे इसके अलावा सरकार पर आये संकट के बारे मे भी पहले ही बता दिया था भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी के लिए भी इन्होने प्रदेश अध्यक्ष बनने की भविष्य वाणी की थी सोभाग सिंह मीणा ने बताया कि इसके अलावा विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए पं गौरीशंकर शर्मा के निवास भांकरी मे रोजाना राजनेताओ विधायक पूर्व विधायको की भीड लगती है। पं शर्मा लोगो की निःशुल्क हस्तरेखा देख कर उनके वर्तमान एवं भविष्य बारे मे बताते है लोगो के जीवन आने वाली कठिनाईयो के लिए उनको भगवान की पूजा पाठ के द्वारा उनके निवारण का उपाय बताते है ।
पं गौरीशंकर शर्मा का जन्म राजस्थान के जयपुर जिले की पावटा तहसील के ग्राम भांकरी मे हुआ इनके पिता सत्ताइसा क्षेत्र के प्रसिद्ध वैद्य हनुमान प्रसाद मिश्रा थे इनकी माता अनोखी धर्मा शर्मा थी पं शर्मा बचपन से ही कुशार्ग बुद्धी के धनी है। इन्होने आज ज्योतिष विद्या के द्वारा अपने गांव परिवार का ही नही बल्कि राजस्थान का ज्योतिष क्षेत्र मे नाम रोशन किया । वैद्य हनुमान प्रसाद मिश्रा ने सताइसा क्षेत्र के लोगो की निःशुल्क सेवा की है। एवं असाद्घ रोगियो का उपचार कई लोगो की जान बचाई । वैद्य मिश्रा भी ज्योतिष एवं पंचाग के ज्ञाता थे। पं शर्मा के ताऊजी पं भौरेलाल मिश्रा भी इनके प्रेरणास्रोत रहे है।