धनेत कलां निवासी सर्पप्रेमी श्री रमेशचंद्र ने किया रेस्क्यू काला कोबरा नाग, पुठोली गांव से छोड़ा जंगल में सुरक्षित

धनेत कलां निवासी सर्पप्रेमी श्री रमेशचंद्र ने किया रेस्क्यू काला कोबरा नाग, पुठोली गांव से छोड़ा जंगल में सुरक्षित वन्य जीव प्रेमी रमेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि काला कोबरा नाग यह बहुत ही जहरीला जीव होता है इसका कांटा पानी तक नहीं मांगता इसलिए सावधान रहें सतर्क रहें और कहीं भी आपको इस प्रकार कोई जहरीला जीव दिखे तो हम वन्य प्रेमियों को सूचित करें