चित्तौडग़ढ़ मे कुछ इस तरह उड़ रही स्वच्छ भारत मिशन कि धज्जिया, जिम्मेदारी बेखबर।
चितोडगढ़ । वैसे तो मोदी सरकार ने पिछले कुछ सालो से अपने स्वच्छ भारत मिशन अभियान को काफ़ी बल दिया ओर जिसका परिणाम भी देशभर मे देखने को मिला लेकिन चित्तौडग़ढ़ को देखकर ऐसा लगता है जैसे यह क्षेत्र स्वच्छ भारत मिशन से अछूता रह गया।

चित्तौडग़ढ़ मे कुछ इस तरह उड़ रही स्वच्छ भारत मिशन कि धज्जिया, जिम्मेदारी बेखबर।
चितोडगढ़ । वैसे तो मोदी सरकार ने पिछले कुछ सालो से अपने स्वच्छ भारत मिशन अभियान को काफ़ी बल दिया ओर जिसका परिणाम भी देशभर मे देखने को मिला लेकिन चित्तौडग़ढ़ को देखकर ऐसा लगता है जैसे यह क्षेत्र स्वच्छ भारत मिशन से अछूता रह गया।
बता दे कि जिम्मेदारो कि लापरवाही का खामियाजा क्षेत्रवासियो को कुछ ऐसे भुगतना पड़ रहा कि कॉलोनी के बिच पड़े कचरे के कारण जीना दुश्वार हो रहा है।
गोरतलब है कि उपनगरीय क्षेत्र सेंथी के अहिंसा नगर नवकार नगर क्षेत्र मे सीकर एकेडमी रोड पर गंदगी के ढेर लगे हुए है जो गंदा कचरा रोज सड़को पर पसरा रहता है जिससे ना सिर्फ इधर रहने वालो बल्कि राहगीरों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा बावजूद इसके जिम्मेदारो का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा जिससे क्षेत्रवासियो मे खासा रोष है।