अवैध मादक तस्करी में डेढ़ साल से फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार।
चित्तौड़गढ़, 07 मई। थाना गंगरार के 135 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा के मामले में डेढ़ वर्ष से फरार वांछित आरोपी को चंदेरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।

अवैध मादक तस्करी में डेढ़ साल से फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार।
चित्तौड़गढ़, 07 मई। थाना गंगरार के 135 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा के मामले में डेढ़ वर्ष से फरार वांछित आरोपी को चंदेरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में वांछित अपराधियों की गिरफतारी के अनुक्रम में एएसपी परबत सिह व डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ शिवप्रकाश टेलर के निर्देशन में थानाधिकारी धर्मराज मीना उप निरीक्षक द्वारा गठित टीम हैड कानि. नत्थू राम, कानि. किशन लाल, महेश कुमार, नारायण लाल व रामकुमार द्वारा थाना गंगरार के प्रकरण में करीब डेढ साल से वांछित आरोपी बल्दरखा थाना बस्सी जिला चित्तौडगढ़ निवासी 24 वर्षीय दिनेश पुत्र नारायण लाल जाट को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार आरोपी दिनेश जाट थाना शम्भूपुरा के 355 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा तस्करी के प्रकरण मे भी वांछित है।