स्टेट टॉपर प्राची बनना चाहती है IAS:12वीं बोर्ड में हासिल किए 100% अंक
अलवर / खैरथल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर 12वीं कॉमर्स साइंस और आर्ट्स का रिजल्ट जारी हो चुका है। इसमें अलवर खैरथल के बीवीरानी के पास एकरोटिया गांव की छात्रा प्राची सोनी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए साइंस में राजस्थान टॉप किया है। प्राची कें 100 प्रतिशत अंक आए हैं। प्राची के साइंस कें सभी विषयों में 100 में से 100 अंक आए हैं। अलवर की छात्रा ने यह इतिहास बनाया है।

स्टेट टॉपर प्राची बनना चाहती है IAS:12वीं बोर्ड में हासिल किए 100% अंक
अलवर / खैरथल
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर 12वीं कॉमर्स साइंस और आर्ट्स का रिजल्ट जारी हो चुका है। इसमें अलवर खैरथल के बीवीरानी के पास एकरोटिया गांव की छात्रा प्राची सोनी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए साइंस में राजस्थान टॉप किया है। प्राची कें 100 प्रतिशत अंक आए हैं। प्राची के साइंस कें सभी विषयों में 100 में से 100 अंक आए हैं। अलवर की छात्रा ने यह इतिहास बनाया है।
प्राची ने बताया की सफलता का क्रेडिट गुरुजनों और परिवारजन को जाता है। जिन्होंने हमेशा कहा कि मैं कर सकती हूं। प्राची ने कहा कि मैं पहले टीवी और समाचार पत्रों में देखती थी कि स्टूडेंट के 100 में से अंक आते हैं और राजस्थान में वो टॉप कर रहे हैं, तो उसके बाद से ही मैं भी ठाना कि मैं टॉप करूंगी और उसके बाद से कॉन्फिडेंस आया और मुझे लगा कि मैं भी कर सकती हूं। प्राची ने कहा कि पढ़ाई तो करनी थी लेकिन इसमें सबसे जरूरी होता है मार्गदर्शन जो मेरे शिक्षकों ने मुझे दिया। उन्होंने मुझे पढ़ाई के साथ मेरे डाउट्स क्लियर करने में मेरी मदद की। मुझे यह तो पता था कि मेरे अच्छे नंबर आएंगे और मैं टॉप करूंगी। लेकिन इतना नहीं पता था कि सभी विषयों में 100 में से 100 अंक आएंगे।
IAS बनने का सपना
प्राची ने कहा कि वो आईएएस बनना चाहती है। उनके पिता का नाम नरेंद्र कुमार सोनी है, तो माता का नाम बेबी है। प्राची एक्सिस एकडेमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खैरथल की छात्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी और शुरुआत से ही लगातार मैंने कभी पढ़ाई नहीं छोड़ी या पढ़ाई के अलावा किसी अन्य चीज को प्राथमिकता नहीं दी। हमेशा पढ़ाई पर मेरा फोकस रहता था। प्राची की मां बेबी हाउसवाइफ है। जबकि पिता बैंक में नौकरी करते हैं। प्राची ने अन्य युवाओं व छात्रों को संदेश देते हुए कहा जो लोग लगातार पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी अच्छा स्कोर नहीं कर पा रहे हैं।उन लोगों को अपने शिक्षकों की मदद लेनी चाहिए। उनका मार्गदर्शन लेने में ही सफलता मिलती है। जो शिक्षक कहते हैं उसे मानना जरूरी होता है और उसको ही फॉलो करके आप जीवन में कामयाबी हासिल कर सकते हैं।
वहीं स्टूडेंट्स परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है। इस बार आट्र्स, साइंस और कॉमर्स तीनों के रिजल्ट एक साथ घोषित किए गए हैं। इससे पहले कोरोना काल में तीनों विषयों का एक साथ रिजल्ट आया था।