जिला कलक्टर 7 जून से करेंगे रात्रि चौपाल रात्रि चौपाल में होगा आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान_
चित्तौड़गढ़, 30 मई। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में जून माह में अलग-अलग ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई आयोजित होगी।

जिला कलक्टर 7 जून से करेंगे रात्रि चौपाल
रात्रि चौपाल में होगा आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान_
चित्तौड़गढ़, 30 मई। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में जून माह में अलग-अलग ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू. अ.) सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने बताया कि 7 जून (शुक्रवार) को भैंसरोड़गढ़ की झालर बावड़ी ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 14 जून को पंचायत समिति भूपाल सागर की ग्राम पंचायत कांकरवा, 21 जून को पंचायत समिति डूंगला की ग्राम पंचायत आलोद एवं 28 जून को पंचायत समिति निंबाहेड़ा की ग्राम पंचायत उंखलिया में रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी।