विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में प्रयोगशाला, लाइब्रेरी सहित अन्य कार्यों के लिए 368.74 लाख की स्वीकृतियां जारी

निम्बाहेड़ा। पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी की अनुशंसा पर निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में प्रयोगशाला निर्माण व उपकरण क्रय करने के साथ ही कम्प्यूटर कक्ष निर्माण, आर्ट एण्ड क्राफ्ट कक्ष निर्माण तथा पुस्तकालय निर्माण के लिए राजस्थान शिक्षा परिषद द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 368.74 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में प्रयोगशाला, लाइब्रेरी सहित अन्य कार्यों के लिए 368.74 लाख की स्वीकृतियां जारी

विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में प्रयोगशाला, लाइब्रेरी सहित अन्य कार्यों के लिए 368.74 लाख की स्वीकृतियां जारी

निम्बाहेड़ा। पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी की अनुशंसा पर निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में प्रयोगशाला निर्माण व उपकरण क्रय करने के साथ ही कम्प्यूटर कक्ष निर्माण, आर्ट एण्ड क्राफ्ट कक्ष निर्माण तथा पुस्तकालय निर्माण के लिए राजस्थान शिक्षा परिषद द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 368.74 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

उक्त जानकारी देते हुए विधायक श्रीचंद कृपलानी ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत विधायक श्रीचंद कृपलानी की अनुशंसा पर निम्बाहेड़ा पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चरलिया ब्राह्मण में एक कम्प्यूटर कक्ष निर्माण के लिए 13.67 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऊंखलिया में एक कम्प्यूटर कक्ष एवं एक पुस्तकालय कक्ष निर्माण के लिए 31.17 लाख, राजकीय माध्यमिक विद्यालय रंठाजना में एक प्रयोगशाला कक्ष निर्माण एवं उपकरण क्रय करने के साथ ही एक कम्प्यूटर कक्ष व एक पुस्तकालय कक्ष निर्माण के लिए 47.10 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीपुरा में एक कम्प्यूटर कक्ष एवं एक पुस्तकालय कक्ष निर्माण के लिए 31.17 लाख, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनोदा में एक प्रयोगशाला कक्ष निर्माण एवं उपकरण क्रय करने के साथ ही एक कम्प्यूटर कक्ष व एक पुस्तकालय कक्ष निर्माण के लिए 47.10 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडौली घाटा में एक कम्प्यूटर कक्ष एवं एक पुस्तकालय कक्ष निर्माण के लिए 31.17 लाख, राजकीय माध्यमिक विद्यालय लुणखंदा में एक प्रयोगशाला कक्ष निर्माण एवं उपकरण क्रय करने के साथ ही एक कम्प्यूटर कक्ष, एक आर्ट एण्ड क्राफ्ट कक्ष तथा एक पुस्तकालय कक्ष निर्माण के लिए 59.99 लाख तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मिन्नाणा में एक पुस्तकालय कक्ष निर्माण के लिए 17.50 लाख रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

इसी प्रकार छोटीसादड़ी पंचायत समिति क्षेत्र के बम्बोरी कस्बे में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में एक प्रयोगशाला कक्ष निर्माण एवं उपकरण क्रय करने के साथ ही एक कम्प्यूटर कक्ष व एक आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष निर्माण के लिए 47.10 लाख तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेमरड़ा में एक प्रयोगशाला कक्ष निर्माण एवं उपकरण क्रय करने के साथ ही एक पुस्तकालय कक्ष निर्माण के लिए 33.43 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है।

विधायक कृपलानी ने बताया कि इसी क्रम में निम्बाहेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सगवाडिया में पेयजल व्यवस्था के लिए 5.62 लाख तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरखेड़ी में छात्र-छात्राओं के शौचालय निर्माण के लिए 3.72 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

उक्त स्वीकृतियों के जारी होने पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, उप प्रधान जगदीश आंजना, पूर्व प्रधान छोटीसादड़ी महावीर सिंह कृष्णावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर अग्रवाल, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री एवं जिप सदस्य गब्बर सिंह अहीर, नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, निम्बाहेड़ा ग्रामीण मंडल पूर्वी अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह शक्तावत व कनेरा मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर धाकड़, छोटीसादड़ी ग्रामीण मंडल पूर्वी अध्यक्ष कैलाश गुर्जर, नगर अध्यक्ष रामचन्द्र माली एवं पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रमेश गोपावत सहित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त कर विधायक कृपलानी के प्रति आभार जताया।