निंबाहेड़ा किराना एवम् खाद्य व्यापार संघ द्वारा किराना व्यापारियों के लिए 30 जून (रविवार ) को 3 बसों व व्यक्तिगत साधनों द्वारा उदयपुर व सांवलियाजी देवदर्शन पिकनिक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है 

निंबाहेड़ा में यहां किराणा एवं खाद्य व्यापार संघ द्वारा किराणा एवं खाद्य व्यापार संघ के सदस्यों के लिए रविवार को एक दिवसीय पिकनिक पार्टी (यात्रा) का आयोजन किया जा रहा है।

निंबाहेड़ा किराना एवम् खाद्य व्यापार संघ द्वारा किराना व्यापारियों के लिए 30 जून (रविवार ) को 3 बसों व व्यक्तिगत साधनों द्वारा उदयपुर व सांवलियाजी देवदर्शन पिकनिक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है 

निंबाहेड़ा किराना एवम् खाद्य व्यापार संघ द्वारा किराना व्यापारियों के लिए 30 जून (रविवार ) को 3 बसों व व्यक्तिगत साधनों द्वारा उदयपुर व सांवलियाजी देवदर्शन पिकनिक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है 

निंबाहेड़ा 28 जून,2024

निंबाहेड़ा में यहां किराणा एवं खाद्य व्यापार संघ द्वारा किराणा एवं खाद्य व्यापार संघ के सदस्यों के लिए रविवार को एक दिवसीय पिकनिक पार्टी (यात्रा) का आयोजन किया जा रहा है।

*निंबाहेड़ा किराना एवम् खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की यह एक दिवसीय उदयपुर पिकनिक पार्टी (यात्रा) तीन बसों एवं व्यक्तिगत साधनों द्वारा लगभग 180 सदस्यों के करीब निंबाहेड़ा से यात्रा प्रारम्भ होकर उदयपुर मारवल वाटर पार्क पहुंचेंगे वहां पर संघ द्वारा अल्पाहार व भोजन की उचित व्यवस्था की गई है जहां सभी सदस्य वाटरपार्क का आनंद लेंगे। फिर वहां से उदयपुर के रमणीय स्थान होते हुए सांवलियाजी देव दर्शन कर एक दिवसीय यात्रा पूर्ण की जायेगी। ज्ञातव्य रहे कि पिछले दो वर्षों मे अध्यक्ष आशीष अग्रवाल एवं महामंत्री देवेंद्र सालेचा की कुशल कार्य शैली व उनके नेतृत्व मे व्यापार संघ नगर मे सभी कार्यकमों में अग्रणी होकर संघ अपनी भागीदारी निभा रहा है। अध्यक्ष अग्रवाल एवं महामंत्री सालेचा द्वारा सभी को साथ लेकर चलने से व्यापार संघ मजबूत होकर संघ सदस्यों के अधिकारों की रक्षा हेतु प्रयासरत रहे है जिससे सभी व्यापारियों में हर्ष है।*