पांच सूत्री मांगों को लेकर ABVPने किया प्रदर्शन
चित्तौड़गढ़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चितौड़गढ़ द्वारा महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में धरना प्रदर्शन कर प्राचार्य महोदय और कुलपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया

पांच सूत्री मांगों को लेकर ABVPने किया प्रदर्शन
चित्तौड़गढ़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चितौड़गढ़ द्वारा महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में धरना प्रदर्शन कर प्राचार्य महोदय और कुलपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया
महाविद्यालय इकाई सचिव रतन चौधरी ने बताया कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़गढ़ की महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ की महाविद्यालय इकाई द्वारा महाविद्यालय की प्रमुख पांच मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया इस दौरान
जिला संयोजक विपुल सिंह राणावत ने ने बताया कि अभाविप कि महाविद्यालय इकाई ने महाविद्यालय कि प्रमुख पांच मांगों को लेकर आज ज्ञापन दिया है जो मांगे इस तरह है कि विश्वविद्यालय द्वारा एकदम से प्रथम वर्ष सेमेस्टर प्रणाली की आड़ में जो विद्यार्थियों के परीक्षा फोर्म के शुल्क को बढ़ा दिया गया और महाविद्यालय विश्वविद्यालय इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है जिससे प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिस विद्यार्थियों का प्रथम वर्ष₹6000 में होता था वह अभी₹10000 में होता है जिससे विद्यार्थी अपनी आगे की पढ़ाई को पूरा करने में असमर्थ है इसलिए प्रथम वर्ष सेमेस्टर में लि जा रही परिक्षा शुल्क को कम किया जाए। विभाग संयोजक कमल प्रजापत ने बताया कि पुस्तकालाएं और वाचनालएं को सुव्यवस्थित भी किया जाए व आवश्यक पुस्तक मंगवायी जाए। जिससे विद्यार्थियों को पुस्तकालय का लाभ मिल सके, महाविधालय मे विभिन्न विषयों के रिक्त पदों की भर्ती की जाए एवं आवश्यक कर्मचारियों की कमी को भी पुरा किया जाए जिससे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई निरंतर महाविद्यालय आकर कर पावे। नगर मंत्री गणपत मेघवाल ने बताया कि जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय होने के बावजूद भी इस महाविद्यालय का प्रवेश द्वार कि जो हालत हो रही है और महाविद्यालय में सड़क कि ऐसी स्थिति है इस दौरान भाग विस्तारक सौरभ राठौर, विभाग कार्यालय मंत्री राजेश गायरी, प्रांत SFS सह प्रमूख अर्पित वैष्णव, जिला समिति सदस्य गोवर्धन योगी,नगर सह मंत्री उमेश नाथ, सावन पटवा, अभिनव सुखवाल,स्वीटी शर्मा, सुमन जाट,देवराज गाडरी, धर्मेंद्र सुखवाल, अजय पारीक, भेरू जाट,निलेश मेनारिया, किशन गोस्वामी, दिनेश रायका, कुलदीप,योगेश अग्रवाल, प्रतीक वसीटा, लोकेंद्र सिंह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।