दिनांक 23.01.2023 को बाबा रामदेव जी की बीज पर समाज के मंदिर कुंथवास, जिला उदयपुर में मेवाड़ मेघवाल समाज युवा संस्थान उदयपुर द्वारा आयोजित भव्य बीजोत्सव समारोह में RMP चित्तौड़गढ़ का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला।
दिनांक 23.01.2023 को बाबा रामदेव जी की बीज पर समाज के मंदिर कुंथवास, जिला उदयपुर में मेवाड़ मेघवाल समाज युवा संस्थान उदयपुर द्वारा आयोजित भव्य बीजोत्सव समारोह में RMP चित्तौड़गढ़ का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला।
रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष राजेश जी मेनार, मुख्य अतिथि आदरणीय लीलाराम जी बामनिया सीआई साहब उदयपुर, भगवान जी मेघवाल सीआई साहब बेगूं , इंजीनियर राहुल जी मेघवाल ज्ञान ज्योति निशुल्क कोचिंग संस्थान उदयपुर, पिंटू जी बड़वाई, तुलसीराम जी वाना, नरेश जी मोडी आदि उपस्थित थे। RMP चितौड़गढ़ की ओर से अन्य साथी श्री नक्षत्र जी निमोदडा तहसील अध्यक्ष डूंगला, जमना लाल पालोद तहसील महामंत्री डूंगला, भूपेंद्र बिलोदा आदि उपस्थित थे।