पंछी बचाओ - परिंडा लगाओ अभियान के तहत एनएसयूआई नांगल राजावतान की पहल - साथी हाथ बढ़ाना

पंछी बचाओ - परिंडा लगाओ अभियान के तहत एनएसयूआई नांगल राजावतान की पहल - साथी हाथ बढ़ाना

पंछी बचाओ - परिंडा लगाओ

नांगल राजावतान उपखंड पर शनिवार को ब्लॉक एनएसयूआई ने पंछी बचाओ - परिंडा लगाओ अभियान की एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष रोशन लाल मीणा के नेतृत्व में शुरुवात की ओर पंछियों के लिए परिंडे लगाने की पहल करते हुए मीन भगवान मंदिर, खिलेश्वर महादेव मंदिर, खादी भंडार, एसबीआई बैंक,वीर हनुमान मंदिर,सहित अन्य जगह पर पक्षियों के परिंड लगाए।इस मौके पर एनएसयूआई ब्लॉक महासचिव शंकर महावार,पंचायत अध्यक्ष राधाकिशन ऊंचवाल, विनोद नांगल,महेश,कमलेश, राजेश,शिवचरण,सहित एनएसयूआई के अन्य लोग मौजूद रहे।