रावत राजपूत समाज की संभाग बैठक

रावत राजपूत समाज की संभाग बैठक

कपासन में रावत राजपूत समाज की संभाग सभा की बैठक तीर्थ स्थल मातृकुंडिया में समाज की निर्माणधीन सराय में आयोजित हुई । जिसमें सराय के निर्माण पर अब तक हुए आय - व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया । साथ ही इसका निर्माणकार्य जल्द पूरा करने को लेकर निर्माण समिति का विस्तार किया गया । सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई । संभाग सभा युवा अध्यक्ष रतनसिंह ताराखेड़ी ने बताया कि तीर्थ स्थल मातृकुंडिया में मां आशापुरा मंदिर प्रांगण में निर्माणाधीन सराय में समाज की संभाग सभा की बैठक आज संपन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता संभाग सभा के वरिष्ठजन भेरूसिंह गोपालपुरा ने की । कुरीतियों को दूर करने पर चर्चा बैठक में मंदिर निर्माण समिति के सदस्य भंवरसिंह देवरिया और रतनसिंह जीवाखेड़ा ने निर्माणाधीन सराय के संबंध में अबतक हुए आय - व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया । इस दौरान बताया कि निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा । जिसके बाद संभाग सभा लोकार्पण का कार्यक्रम तय करेगी । उपस्थित सदस्यों ने निर्माण कार्य को गति देने के लिए निर्माण समिति का विस्तार किया । इसके अलावा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए चर्चा की गई ।

कई लोग रहे मौजूद बैठक में पूर्व अध्यक्ष शंकरसिंह सतपुड़ा , पूर्व अध्यक्ष भैरूसिंह गोपालपुरा , संभाग सभा युवा अध्यक्ष रतनसिंह ताराखेड़ी , सर्कल अध्यक्ष रेलमंगरा रतनसिंह जीवाखेड़ा , सोहनसिंह , दुर्गासिंह जगदीशसिंह मुंगाना , कैलाशसिंह देवीसिंह खरताना जमुनासिंह , जीतूसिंह चंदेरिया , लक्ष्मणसिंह राईतलियास , भंवरसिंह , लोभसिंह देवरिया , कैलाशसिंह , जोरावरसिंह ताराखेड़ी , भेरूसिंह सनवाड , प्रभुसिंह देवड़ा का खेड़ा , कालूसिंह , सौभागसिंह कपासन , सोहनसिंह चंदेरिया , हरिसिंह चंगेडी , लोभसिंह देवरिया , हेमेंद्रसिंह डागीयो का खेड़ा , रामेश्वरसिंह , नारायणसिंह रावा का खेड़ा , नानू सिंह गारू खेड़ा , श्यामसिंह काशी खेड़ा , सूरजसिंह सतपुड़ा सोहनसिंह हापावास आदि सदस्य मौजूद थे ।