राजसमंद झील में लंबी प्रतीक्षा के बाद खारी फीडर से जल आवक प्रारंभ होने से समस्त क्षेत्रवासियों में अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है

राजसमंद झील में लंबी प्रतीक्षा के बाद खारी फीडर से जल आवक प्रारंभ होने से समस्त क्षेत्रवासियों में अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है

राजसमंद की जीवन रेखा राजसमंद झील में लंबी प्रतीक्षा के बाद खारी फीडर से जल आवक प्रारंभ होने से समस्त क्षेत्रवासियों में अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है। प्रभु श्री द्वारकाधीश की अनुकंपा से इस वर्ष मानसून राजसमंद क्षेत्र के साथ ही समस्त प्रदेश में अत्यंत अच्छा रहा है। 

राजसमंद झील की नैसर्गिक छटा मानसून में अत्यंत दर्शनीय होती है। नौ चौकी पाल पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रभु श्री चारभुजानाथ और द्वारकाधीश से यही प्रार्थना है कि इस वर्ष झील पूरी भर कर छलक उठे।

इस शुभ अवसर पर धन्यवाद देना चाहती हूं राजसमंद की पूर्व विधायक स्वर्गीय श्रीमती किरण जी माहेश्वरी को जिन्होंने राजसमंद

विधायक रहते हुए खारी फीडर के निर्माण के बाद इसकी मरम्मत व आवक क्षमता बढ़ाने हेतु एवं खारी फीडर पर निगरानी हेतु डामरीकरण का कार्य लगभग 9 करोड रुपए की लागत से करवाया ।

जिससे खारी फीडर की आवक क्षमता 3:30 फीट से बढ़कर साढ़े पांच फीट हुई... खारी फीडर के निर्माण के बाद पहली बार राजसमंद की विधायक होने के नाते खारी फीडर से आवक क्षमता बढ़ाने हेतु मन्मथ एवं निगरानी रोड दोनों का निर्माण कराया....

आपके साथ एक फोटो साझा कर रही हूँ जिसमें पूर्व विधायक किरण जी सिंचाई विभाग के सचिव शर्मा जी को खारी फीडर का उद्गम स्थल की जानकारी देकर योजना को बृहद रूप देने के लिए आला अधिकारियों से चर्चा करते हुए...