मार्शल रेस_जाटों__की_बेटियां वर्ल्ड चैंपियन बन रही हैं...*

*_मार्शल रेस_जाटों__की_बेटियां वर्ल्ड चैंपियन बन रही हैं...*
5 गोल्ड मैडल अपने आप में एक इतिहास है। आप वर्षों बाद एक मैडल जीतने को इतिहास कहते हो।
असल इतिहास इसे कहते हैं जो इन बेटियों ने रचा है। दुनिया की नजरें भारतीय कुश्ती की ताकत को उभरता देख रही हैं।
????ये बेटियां उस हरयाणा की बेटियां है जिसे बदनाम करने में भांड लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
गांव पंचायत खेत पशुपालन को बदनाम करने वाले देख लें। गांवों के आदर्श देसी बालक ऐसे होते हैं जिनसे टकराने का जिगरा विश्व में किसी के पास नही है।
रितिका (43kg),
प्रिया मलिक (73kg),
मुस्कान (40kg),
सविता (61kg),
हर्षिता (69kg)