जयपुर राव राजपुत महिला वेलफेयर समूह जयपुर द्वारा लहरियां महोत्सव आयोजित

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
जयपुर l राव राजपूत महिला वेलफेयर सोसायटी जयपुर एवं वेलफेयर सोसायटी ने जय क्लब में लहरिया महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। वेलफेयर की संरक्षक प्रेम कंवर एवं अध्यक्ष वंदना कंवर महासचिव पुष्पा सिंह कोषाध्यक्ष लता राव ,शिक्षा सचिव डॉ मोनिका राव, शिक्षा मंत्री नीलम कंवर एवं सभी कार्यकर्ता ने मिलकर भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि,डॉ युथिका राव अजमेर,देवेश कंवर बूंदी तथा इंद्रा सिंह, राज श्री जी कोटा से पूजा कंवर बूंदी तथा पूनम कंवर छापरवाडा से पधारें साथ गतिविधियों में निर्णयक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम की वेलफेयर समूह की सांस्कृतिक मंत्री सीमा चौहान ने बताया की कार्यक्रम में राजपूताना संस्कृति का महत्व तीज का महत्व तथा एकल डांस,ग्रुप डांस, लहरिया क्वीन, बेस्ट पोटली एवं लहरिया क्वीन विशेष आकर्षण रहा तथा इस कार्यक्रम में 75 क्षत्राणियो ने अजमेर, बीकानेर, कोटा बूंदी,दूदू,चौमू,उदयपुर, भीलवाड़ा,सीकर कोटपुतली, नागौर सम्पूर्ण राजस्थान से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।