आप नेता प्रितपाल शर्मा ने सुनी लोगों की मुश्किलें

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
गिदडवाहा पंजाब (संजीव गर्ग) -पंजाब में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है, बारिश का पानी दुकानों मे जाने के कारण सभी दुकानदारों को दुकाने बंद करनी पड़ती है, इसी के साथ सीवरेज की भी काफी समस्या आ रही है। हलका गिदडवाहा से आम आदमी पार्टी के एडवोकेट प्रितपाल शर्मा जी ने लोगों की समस्या सुनी और उनहे जल्द ही हल करने का आसवाशन दिया। इस दौरान उनके साथ गिदडवाहा सीवरेज बोर्ड के जे ई भी मौजूद रहे।