भांकरोटा में सीएलजी मेंबरों की मीटिंग का आयोजन रखा गया

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
रिपोर्ट देवी नारायण शर्मा जयपुर
जयपुर l दिनांक 5 मई 2022 को भांकरोटा थाना प्रभारी श्रीमान रविंद्र प्रताप सिंह जी, सुरेंद्र जी चौधरी ए,एस,आई हेड कांस्टेबल मुकेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में सीएलजी मेंबरों की मीटिंग का आयोजन रखा गया l इसमें सीसीटीवी कैमरे व जो भी किराएदार रखने पर उसके आधार कार्ड और एक फोटो संबंधित थाने पर देने के लिए भी कहा गया और एक आधार कार्ड फोटो अपने पास ही रखने के लिए आदेश दिए गए l ताकि लोगों पर गलत काम होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और त्योहारों पर शांति बनाए रखें l इस दौरान शालू कुमावत, अमित जैन, कमल मेहता और देवी नारायण शर्मा, मदन गुर्जर, कालूराम मीणा, ताराचंद रेगर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे l