डॉ. हुकुमचंद जी कारोलिया को सम्पूर्ण भारतीय बैरवा विकास संस्था पंजी. राजस्थान कार्यकारिणी ने दी श्रद्धांजलि

निहाल दैनिक समाचार पत्र / NDNEWS24X7
रिपोर्ट देवी लाल बैरवा जयपुर
जयपुर l दौसा जिले के गांव (गढ़ हिम्मत सिंह) मंडावर, महुआ के डॉ. हुकुमचंद जी कारोलिया का देहांत गुरुवार 12 मई 2022 को हो गया है l हमें सभी को सदैव ही उनकी याद सताती रहेगी, कारोलिया जी सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति थे, सदैव ही समाज की सेवा में लगे रहते थे l भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, इस दुःख की घड़ी में सम्पूर्ण भारतीय बैरवा विकास संस्था की राजस्थान कार्यकारिणी ने गहरा दुःख प्रकट किया व श्रद्धांजलि अर्पित की, राजस्थान कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण निम्न है l आर. के. आकोदिया मुख्य संरक्षक, मोहनलाल बैरवा टीवी डिबेटर मिशन 78 सरंक्षक, धनसी राम बैरवा प्रदेश प्रभारी, ओमप्रकाश बैरवा प्रान्तीय अध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद बैरवा एडवोकेट महासचिव, प्रोफेसर डां.पूरण मल बैरवा उपाध्यक्ष, कालूराम बैरवा एडवोकेट उपाध्यक्ष, गिरिराज प्रसाद बैरवा एडवोकेट विधि सलाहकार, रामकिशन बैरवा सचिव, रामावतार लकवाल समारोह अध्यक्ष, वेदप्रकाश बैरवा प्रवक्ता, राधा किशन बैरवा जिला अध्यक्ष दौसा, शंकर लाल बैरवा जिला अध्यक्ष चित्तौड़गढ़, देवीलाल बैरवा (पत्रकार) राजस्थान मिडिया प्रभारी, तारा चन्द बैरवा कोषाध्यक्ष, हितेश कुमार आकोदिया जिला अध्यक्ष सवाईमाधोपुर, गिरिराज प्रसाद बैरवा एडवोकेट विधि सलाहकार, शंकर लाल बैरवा जिला अध्यक्ष चित्तौड़गढ़, श्रीमती कृष्णा बैरवा महिला जिला अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की l