कोटखावदा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया

कोटखावदा  विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7 

पत्रकार सुनीता बैरवा जयपुर 

कोटखावदा जयपुर l 25 जुलाई 2022 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटखावदा में हरियालो राजस्थान हरित पखवाड़ा के तहत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बोदूलाल जी बेनीवाल, श्री अनिल कुमार शर्मा, श्रीमती विभा शर्मा, श्री बाबूलाल बैरवा, श्री लक्ष्मण लाल मीणा, श्री रामजी लाल बैरवा, श्री राजकुमार चौधरी, श्रीमती नीतिका तलवार, श्री हेमंत कुमार बैरवा, श्री शिवचरण शर्मा कक्षा 11 कृषि संकाय के छात्रों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया । पूर्व में लगाए गए पौधों से लेकर अब तक कुल 29 पौधे लगाए जा चुके हैं तथा वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 51 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित है।