चित्रासिंह के निधन के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचे मानवेन्द्रसिंह, लोगों ने रखी अपनी भावनाएं, रावलगढ़ में होली पर्व पर सभा का हुआ आयोजन

जसोल। बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्रसिंह धर्मपत्नी चित्रासिंह के निधन के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव जसोल पहुंचे। जहां उन्होंने रावलगढ़ में भाई भूपेंद्रसिंह, सुपुत्र हमीरसिंह व सुपुत्री हर्षिणीसिंह के साथ सर्व समाज के लोगों से मुलाकात की। चित्रासिंह के निधन के बाद पहले बड़े त्यौहार पर (रावलगढ़) जसोल में सभा का आयोजन किया गया। रावल किशनसिंह जसोल, भतीज लक्ष्मणसिंह, कर्नल शम्भूसिंह देवड़ा, कुंवर हरिश्चंद्रसिंह द्वारा होली की सभा का आयोजन किया गया। जहां सर्व समाज के प्रबुद्ध लोगों ने कर्नल मानवेन्द्र सिंह की धर्मपत्नी चित्रासिंह के निधन पर अपनी भावनाओं को रखा ओर उनके स्वास्थ्य कुशलक्षेम की जानकारी ली। साथ ही प्रबुद्धजनों ने रावल किशनसिंह जसोल से शिष्टाचार भेंट कर होली का रामा शामा किया।
रावल किशनसिंह ने कहा कि सभी वर्गों, जातियों एवं समाजों के लोगों को आपसी भाई-चारे का संदेश दिया। साथ ही कहा कि हम सभी जात पात के बंधनों को तोड़कर भाईचारे को जीवंत रखें। हम सभी को आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए।
इस दौरान सिणधरी रावल विक्रमसिंह, बाड़मेर रावल त्रिभुवन सिंह, पूर्व विधायक पचपदरा मदन प्रजापत, सीईपीटी ट्रस्ट जसोल अध्यक्ष भरत मेहता, पुरुषोत्तम गोयल विश्वहिंदू परिषद, डंडाली सरपंच गुलाबसिंह, नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, घेवरराम भील जिला संघ चालक, पूर्व सभापति प्रभा किशोर सिंघवी, भाजपा नेता स्वरूपसिंह खारा, नौसर सरपंच राजूसिंह, पूर्व सरपंच जसोल भंवरलाल भंसाली, जसोल उप सरपंच राजेंद्र कुमार छाजेड़ सहित मालानी क्षेत्र छतीशी कौम के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।