अफीम किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर आगामी अफीम नीति में संशोधन को लेकर नीमच मंडी में रखी गई अति आवश्यक मीटिंग हुई संपन्न
अफीम किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर आगामी अफीम नीति में संशोधन को लेकर नीमच मंडी में रखी गई अति आवश्यक मीटिंग हुई संपन्न
अफीम किसानों ने विभिन्न मागों को लेकर आगामी अफ़ीम नीति में शनशोधन को लेकिर नीमच मंडी परागण मे अति आवश्यक मीटिं सपन हूई 5000 किसानों के दिल्ली कूच करने की तैयारी में जुटे किसान
नीमच
भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति राजस्थान मध्य प्रदेश, के अफ़ीम किसानों की मीटग हुए , आज दिनांक 28/8/2022 को मीटिंग कर सभी अफीम किसानों की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि सभी तहसील स्तर पर जिला स्तर पर ज्ञापन देने के पश्चात कम से कम 5000 किसान दिल्ली कुछ करने की तैयारी को लेकर किसान सभी तहसीलों व जिला स्तर पर ज्ञापन देकर दिल्ली कुछ करेंगे दिल्ली चलने के लिए सभी किसानों को जिस दिन मंदसौर ज्ञापन देने के पश्चात तारीख तय कर ली जाएगी सभी दिल्ली जाएंगे
आगामी नई अफीम नीति 2022 -23 मे 1997-98 से काटे गए सभी अफीम पट्टे, घटिया ,घाढता, वाटर मिक्स, सस्पेक्टेड, लो मार्फीन, औसत कमी, सहित सभी अफीम पट्टे बहाल किए जाए।
सभी अफीम पट्टे लुवाई चिराई के मिले, और पिछले वर्ष नीमच अफीम फैक्ट्री में भ्रष्टाचार करते हुए कम मार्फिन बता कर सीपीएस में सम्मिलित किए गए सभी अफीम पट्टे वाले किसानों को भी लुवाई चिराई के अफीम पट्टे दिए जाए।
सीधा मतलब 1997-98 में अफीम खेती कर चुके सभी किसानों को अफीम खेती करने का अवसर लुवाई चिराई के अफीम पट्टे दिए जाए सीधी सट बात यह है.....
क्योंकि बहुत किसान 2008 से, धरना प्रदर्शन और आंदोलन भी कर रहे हैं, और प्रधानमंत्री महोदय आंदोलन कर रहे किसानों को चित्तौड़ की धरती पर 24 11 2013 को लोकतंत्र का चौथा पाया मीडिया के समक्ष परंपरागत अफीम खेती के अफीम पट्टे बहाली का आश्वासन भी दे चुके हैं, और दूसरी बात मेक इन इंडिया का मजबूत आधार परंपरागत अफीम खेती ही है।
भारतीय अफ़ीम किसान संघर्ष समिति के मुख्य अतिथि थे, संरक्षक मांगीलाल मेघवाल बिलोट, राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह दास बैरागी,
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा,
भोपाल सिंह चौहान,
मन्दसौर ज़िला अध्यक्ष नरसिंह डांगी टिडवास, मन्दसौर मीडिया प्रभारी सुरेश डांगी ,नीमच ज़ील अध्यक्ष परशराम जी मीणा नीमच ज़िला युवा अध्यक्ष संतोष अहीर
प्रदेश अध्यक्ष मांगीलाल मालवीय,
विशिष्ट अतिथि
मन्दसौर ज़िला महासचिव रामचन्द्र डांगी भगोर |नारायणसिंह राणावत सेमरडा मलारगढ तहसील अध्यक्ष मांगीलाल रावत माधूलाल डांगि दीपक डांगी
मनासा तहसील अध्यक्ष भंवर सिंह मगौड़ जावद तहसील अध्यक्ष भंवरलाल जबड़ा निर्भय राम अजना गांव जड़वासा मुन्ना लाल कुमावत जड़वासा रामप्रसाद मीणा भंवर सिंह भाटखेड़ी नागु लाल भील मन्शा खेड़ी अमृत राम अहीर सीताराम मेघवाल प्रकाश धाकड़ चडोल बद्री लाल शर्मा गसूडी हीरा लाल धाकड़ और कई किसान उपस्थित थे